अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला
युवक का महमरा एनीकेट में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस!

तहलका न्यूज दुर्ग// तालाब में नहाने गए युवक का शव महमरा एनीकट पर मिला है। अंजोरा चौकी पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक गया नगर मुक्तिधाम के पास रहने वाला यश निर्मलकर 18 वर्ष 26 फरवरी की सुबह अपने घर से तालाब में नहाने के लिए गया हुआ था। उसके बाद वह लौटकर घर नहीं पहुंचा था। परिवार वालों ने उसकी तलाश की, इसके बाद चौकी पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। इसी दौरान परिवार वालों को महमरा एनीकट पर गुरुवार की सुबह यश निर्मलकर के कपड़े व अन्य सामान किनारे में रखे हुए मिले। जब पुलिस ने खोजबीन की तब उन्हें तालाब के किनारे तैरता हुआ यश निर्मलकर का शव मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार वालों ने बताया कि यश निर्मलकर की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है।