झाड़ियां के बीच स्थित बबुल के पेड़ पर अज्ञात युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

तहलका न्यूज दुर्ग// एक अज्ञात युवक ने पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित पोल्ट्री फार्म के अंदर झाड़ियों में बाबुल के पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी है। बुधवार की सुबह जानकारी मिलते ही मौके पर पद्मनाभपुर थाना की पुलिस पहुंची और शव को नीचे उतारकर मर्चुरी भिजवाया। अज्ञात युवक के परिवार वालों की तलाश में पुलिस लगी हुई है। पुलिस के मुताबिक लगभग 30 वर्षीय युवक ने जेल के पास स्थित पेट्रोल पंप के सामने पोल्ट्री फार्म के घेरे के अंदर झाड़ियों में बाबुल के पेड़ पर फांसी लगा लिया था। अज्ञात युवक नीले रंग की बनियान एवं जामुनी रंग का लोअर पहना हुआ था। युवक ने अपने फुल आस्तीन के टी शर्ट की एक आस्तीन को पेड़ से बांध दिया था वहीं दूसरी आस्तीन से अपने गले को लपेटकर फांसी पर झूल गया था। मौके पर पहुंची पुलिस को पेड़ पर लटके युवक की लाश उतारने में मशक्कत करनी पड़ी। थोड़ी दूर पर कंस्ट्रक्शन का कार्य चल रहा था वहां से ट्रेलर को लाया गया। उस ट्रेलर पर खड़े होकर पुलिसकर्मी पेड़ की डाली तक पहुंचे। इसके बाद उन्होंने चाकू से टी-शर्ट को काटकर युवक को नीचे उतारा। शव को उतारकर मर्चुरी भिजवाया गया। अज्ञात युवक के हाथ पर हर्ष लिखा हुआ है। पुलिस पतासाजी में लगी हुई है।