छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ स्पेशल

छत्तीसगढ़ में थर्ड जेंडर बनी सरपंच : सोनू उरांव ने पूर्व सरपंच को दी मात, कहा – आदर्श पंचायत बनाने की दिशा में करेंगे काम

मनेंद्रगढ़. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ के ग्राम पंचायत चनवारीडांड़ से थर्ड जेंडर सोनू उरांव ने सरपंच पद पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. उन्होंने पूर्व सरपंच गौरी सिंह को हराकर इतिहास रचा है. नवनिर्वाचित सरपंच सोनू उरांव ने अपने जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह उनकी जीत नहीं, बल्कि ग्राम पंचायत चनवारीडांड़ की जनता की जीत है.

नवनर्वाचित सरपंच उरांव ने कहा, वह चनवारीडांड़ पंचायत को सुंदर एवं विकसित बनाएंगी. युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की कोशिश की जाएगी. शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरुरतमंदों को दिलाएंगे. पंचायत वासियों के मंशानुरूप विकास के कार्य कराएंगे.

ग्राम पंचायत चनवारीडांड़ को सुंदर, विकसित एवं आदर्श पंचायत बनाने की दिशा में प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने की भरपूर कोशिश की जाएगी. नवनिर्वाचित सरपंच सोनू ने अपनी जीत पर चनवारीडांड़ की समस्त जनता के प्रति आभार व्यक्त किया है.

Related Articles

Back to top button