बिलासपुर के लिए बड़ी उपलब्धि! 18 जुलाई को स्पार्क अवार्ड से किया जाएगा सम्मानित

तहलका न्यूज बिलासपुर// 18 जुलाई को नई दिल्ली में केंद्रीय शहरी एवं आवासन मंत्रालय द्वारा दिए जा रहे स्पार्क अवार्ड को नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार ग्रहण करेंगे। पीएम स्वनिधि, याने प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स निधि, जिसका एकमात्र उद्देश्य सड़क किनारे व्यापार करने वाले, रेहड़ी व्यापारी और लघु व्यापारियों को सक्षम और आत्मनिर्भर बनाना। इस योजना के तहत छोटे व्यापारियों को 10 हजार से लेकर 50 हजार तक का ऋण बैंकों के माध्यम से दिया जा रहा है, जिससे स्ट्रीट वेंडर्स को अपना व्यापार शुरू करने और उसे आगे बढ़ाने में मदद मिल रही है। कोरोना की महामारी से इन स्ट्रीट वेंडर्स का व्यापार सबसे अधिक प्रभावित हुआ था। ऐसे में व्यापार को फिर से खड़ा करना इनके लिए चुनौती के साथ ही चिंता का सबब था। इनकी समस्या के समाधान और देश में स्टार्टअप की एक नई क्रांति की शुरुआत करने के लिए केंद्र सरकार ने पीएम स्वनिधि योजना की शुरुआत की थी। 18 जुलाई को नई दिल्ली के स्टीन ऑडिटोरियम में स्पार्क अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें प्रमुख रूप से केंद्रीय शहरी एवं आवासन मंत्री मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू मौजूद रहेंगे