छत्तीसगढ़ स्पेशलरायपुर जिला

अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों का किराया है कम : 130 की स्पीड से 4 घंटे में नागपुर पहुंचा रही वंदे भारत, फिर भी आधी ट्रेन खाली

बिलासपुर-नागपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस 130 की स्पीड से केवल चार घंटे में रायपुर से नागपुर पहुंचा रही है। इसके बावजूद ट्रेन की आधी सीटें ही भर रही हैं। 1128 सीटों वाली ट्रेन में रोज औसतन 650 यात्री ही सफर कर रहे हैं। बाकी सीटें खाली जा रही हैं। इसकी वजह किराया अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों से तीन गुना से भी ज्यादा है। टिकटों की कम बिक्री से बेचैन रेलवे ने इसकी रिपोर्ट रेलवे मुख्यालय को भेज दी है।

पड़ताल के दौरान पता चला है कि बुधवार और गुरूवार के दिन सबसे कम यात्री सफर कर रहे हैं। अभी तक की समीक्षा के अनुसार रविवार और सोमवार को सबसे ज्यादा टिकटें बिक रही हैं। इसमें भी ऐसा नहीं कि पूरी पूरी टिकटें बिक जाए। टिकटों की संख्या का आंकड़ा थोड़ा बढ़ता है।

रविवार व सोमवार को आधे से ज्यादा ही टिकटें बिकती हैं। हालांकि वंदे भारत एक्सप्रेस के शुरू होने से पहले यह उम्मीद लगाई जा रही थी कि दूसरी एक्सप्रेस ट्रेनों की तुलना में इस ट्रेन की सबसे ज्यादा डिमांड रहेगी। इसमें सफर के दौरान उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाएं और ट्रेन की स्पीड यात्रियों को आकर्षित करेगी।

इसी वजह से ट्रेन का किराया अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों की तुलना में ज्यादा रखा गया। रेलवे का अनुमान गलत साबित हो रहा है। ट्रेन की आधी सीटें खाली रह जा रही हैं। इसकी प्रमुख वजह ट्रेन का किराया आम लोगों की पहुंच से बाहर होना बताया जा रहा है।

पूरी ट्रेन एसी, चेयर कार
11 दिसंबर, 2022 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नागपुर स्टेशन से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। वंदे भारत एक्सप्रेस में चेयर कार और एग्जीक्यूटिव चेयर कार श्रेणी है। यात्रियों को ट्रेन में सुविधाजनक और सुरक्षित यात्रा के साथ खाने पीने की सुविधा भी प्रदान की गई है। केवल चार से साढ़े चार घंटे में यात्री रायपुर से नागपुर पहुंच रहे हैं। वंदे भारत में 1065 तक चार्ज देना पड़ रहा है। वहीं अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्री ढाई सौ रुपये में आसानी से नागपुर पहुंच रहे हैं।

शाम 7.35 बजे बिलासपुर वापस लौट रही ट्रेन

वंदे भारत एक्सप्रेस में सबसे ज्यादा यात्री बिलासपुर से नागपुर तक सफर कर रहे हैं। वहीं दूसरे नंबर पर रायपुर से यात्री सवार हो रहे हैं। यात्री बिलासपुर से सुबह 6.45 बजे ट्रेन पकड़ रहे हैं और दोपहर 12.15 बजे नागपुर पहुंच जा रहे हैं।

वहीं दोपहर 2.05 बजे सवार होकर शाम 7.35 बजे बिलासपुर वापस लौट आ रहे हैं। वंदे भारत एक्सप्रेस शनिवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चल रही है। ट्रेन दोनों छोर से संचालित की जा रही है। रेलवे ने इस ट्रेन का रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव एवं गोंदिया स्टेशनों में स्टॉपेज दिया हैं।

दो महीने में छह करोड़ रुपए हो चुकी आमदनी
ट्रेन को शुरू हुए दो महीने हो गए हैं। इससे रेलवे को करीब छह करोड़ रुपये से अधिक की आमदनी हुई है। वंदे भारत एक्सप्रेस नागपुर, गोंदिया, अमरावती और मुंबई जाने वालों के लिए काफी राहत है। लेकिन किराया अधिक होने के कारण लोग चाह कर भी सफर नहीं कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button