कबीरधाम जिलाकबीरधाम विशेषकवर्धा

बोड़ला: सीसी रोड निर्माण गुणवत्ताहीन, भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ा सड़क निर्माण, कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक प्रत्याशी नील कंठ ठेकेदार और विभाग की मिलीभगत

सीसी रोड निर्माण में भारी अनियमितता, सप्ताह बाद आई दरार

कवर्धा,बोड़ला :— छत्तीसगढ़ सरकार और केंद्र सरकार की डबल ईंजन की मंशा पर पानी फिरता दिखाई दे रहा है।
दअरसल मामला नगर पंचायत बोड़ला के वार्ड नंबर 14 में सीसी रोड का अधोसंरचना मद द्वारा 600 मीटर लंबाई, चौड़ा 3 मीटर जिसकी लागत राशि 19 लाख 91 हजार रुपए का कार्य कराया जा रहा है। जिसमें पूर्व विधायक प्रत्याशी पंडरिया नीलकंठ चंद्रवंशी ठेकेदार द्वारा जमकर अनियमितता बरती जा रही है। निर्माणाधीन सीसी रोड में दरारें आने लगी है। गुणवत्ताविहिन निर्माण के चलते लोगों में आक्रोश है, शासन की राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है, नगर पंचायत बोड़ला के वार्ड 14 नगर पंचायत अध्यक्ष के घर के सामने से श्मशान घाट तक हाल में ही सीसी रोड का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसमे ठेकेदार की नियत पर सवाल उठाए जा रहे हैं, जो किसी से छिपी नही है। सीसी रोड बनने के कुछ दिन बाद ही रोड में जगह-जगह से दरार पड़ने लगी है। रोड में घटिया सीमेंट जिसकी अनुमति है इंजीनियर द्वारा नहीं और डस्ट युक्त गिट्टी का उपयोग कर मानक माप से हट कर निर्माण कार्य किया जा रहा है, इस प्रकार के गुणवत्ताहिन निर्माण कार्य से नगर के लोगो में आक्रोश है। सीसी रोड का निर्माण लोगो को अच्छी सुविधा मुहैय्या कराने सरकार द्वारा नगर के विकास कार्यो के लिए करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाया जा रहा है मगर जिम्मेदार अधिकारियों, कांग्रेस के दबंग नेता की लापरवाही से नगर में हो रहे विकास कार्य में जमकर भ्रष्टाचार कर अपना और विभाग की जेब गरम करने लगें हुए है। उप अभियंता की देख रखे में चल रही घटिया किस्म का निर्माण कार्य, विष्णु देव साय की सरकार में खुलेआम भ्रष्टाचार करने में कोई कसर बाकी नहीं, शासन प्रशासन को निर्माण कार्य को बंद कर जांच टीम कथित कर विभाग और ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही करनी चाहिए। सड़क बनने पर लोगों को उम्मीद थी कि अब उन्हें आवागमन में सुविधा होगी मगर अभी से सड़क का हालबेहाल है तो आने वाले दिनों में क्या होगा समझा जा सकता है।

बोड़ला सीएमओ प्रकाश जायसवाल
नोटिस भेजा दिया गया है।कार्य में सुधार नहीं आता है तो पेमेंट रोका जाएगा।

Related Articles

Back to top button