श्रद्धा सोनी आजाद वार्ड 37 से चुनावी मैदान में उतरने पर लगी मुहर, शिव नायक से होगा कड़ा मुकाबला….

तहलका न्यूज दुर्ग// 29 जनवरी को हुए स्क्रूटनी के बाद कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में श्रद्धा सोनी एक बार फिर चुनावी मैदान में उतरेगी, दुर्ग नगर निगम के 60 वार्ड में अगर रोमांचक मुकाबले की बात करें तो ऐसे कई वार्ड है जहां पर मुकाबला रोमांचक होगा कहीं पर निर्दलीय और राष्ट्रीय पार्टी आपस में लड़ेंगे तो कहीं पर दोनों ही राष्ट्रीय पार्टी के बीच मुकाबला कड़ा होगा वही ऐसा माना जाता रहा कि वार्ड नंबर 37 में कांग्रेस प्रत्याशी श्रद्धा सोनी भाजपा प्रत्याशी को कड़ा मुकाबला देगी,
परंतु बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के परिपेक्ष में अब यह मुकाबला भी एक तरफा होते जा रहा है, वार्ड नंबर 37 से कांग्रेस के पुराने नेता लंगूर सोनी के निर्दलीय मैदान में उतरने से मुकाबला त्रिकोणी होने की बात कही जा रही है।
मतदान की तारीख 11 फरवरी अब मात्र 10–11 दिन ही दूर हैं, ऐसे में वार्ड मेंबर चुनाव में वार्ड नंबर 37 से उतरने वाले तीनों प्रत्याशी स्थानीय हैं और सभी वार्ड का एक-एक बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, परंतु वर्तमान समय में प्रदेश और देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार होने के कारण सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ वार्ड की जनता को देने में सक्षम भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ही हो सकते हैं, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी की वार्ड के विकास में अहम भूमिका से किसी भी तरह से इनकार नहीं किया जा सकता, वार्ड में विकास कार्यों में अगर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पार्षद के रूप में निर्वाचित होते हैं तो केंद्र और प्रदेश की समस्त योजनाओं का लाभ वार्ड की जनता को मिलेगा. ऐसे में वर्तमान समय में वार्ड की जनता भी अपने विकास के लिए किसी ऐसे व्यक्ति का चुनाव करेगी जो आसानी से वार्ड के विकास के लिए प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की योजनाओं को वार्ड में जमीनी स्तर तक ला सके. ऐसे में हर स्थिति में शिव नायक की भूमिका और लोकप्रियता में बढ़ोतरी कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी वहीं वार्ड की जनता के बीच युवा चेहरे के रूप में निर्विवाद 5 साल का कार्यकाल शिवनायक ने पूरा किया है ऐसे में एक बार फिर शिव नायक को दूसरा मौका देने का मन वार्ड के निवासियों का बन जाए तो कोई बड़ी बात नहीं.
कांग्रेस के आपसी अंतर कलह से सोशल मीडिया के जमाने में सभी परिचित हो चुके हैं और यह भी निश्चित हो चुका है कि आने वाले विधानसभा चुनाव तक प्रदेश में पूर्ण बहुमत वाली भाजपा सरकार ही रहेगी और जीत बीजेपी के प्रत्याशी की होने की प्रबल संभावना है. राजनीतिक स्थितियां समय-समय पर बदलती रहती है, वर्तमान समय में शिव नायक जीत की राह में आगे बढ़ रहे हैं और श्रद्धा सोनी लगातार राजनीतिक परिस्थितियों में कमजोर हो रही है और चुनावी जंग मे जनता कमजोरों का साथ संबंधों के आधार पर नहीं देती विकास की बात पर ही देती है जो कि अब उनके फैसले लेने से 10 दिन दूर है और परिणाम 15 दिन दूर नतीजा जो भी हो वार्ड की जनता अपने विवेक से अपने विकास के लिए अपने वार्ड के विकास के लिए मतदान करेगी।