बोड़ला में 24 जनवरी से हिंदू संगम का आगाज, हजारों की संख्या में राम मंदिर से निकलेगी भव्य कलश यात्रा।

कवर्धा ।। बोड़ला में 24 जनवरी से हिंदू संगम का आगाज, हजारों की संख्या में निकलेगी भव्य कलश यात्रा।
बता दें कि प्रतिवर्ष भांति इस वर्ष भी मांघ मौनी अमावस्या के शुभ अवसर पर हिंदू संगम का आगाज हो चुका है कार्यक्रम का आयोजन यथा स्थान हिंदू संगम स्थल बांधाटोला बोड़ला में ही होगा कार्यक्रम की रूप रेखा की बात करें तो 24/01/2025 राम मंदिर से हजारों की संख्याओं में महिलाएं बाजे गाजे के साथ नगर भ्रमण करते हुए हिन्दू संगम आयोजन स्थल पहोंचेगे।
सनातन हिन्दू संगम के अवसर पर विशेष कार्यक्रम
दिनांक- 25.01.2025, दिन- शनिवार _
- मानस मंहली / भजन कार्यक्रम / पंडवानी 12:00 बजे से 2:00 बजे तक
- शोर संदेश मानस परिवार, खैरझीटी महासमुंद, (छ.ग.) श्री नदंकुमार साहू जी सुप्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी कथा वाचक 2 बजे से 5 बजे तक
- स्कूली बच्चों का कार्यक्रम समय 5 बजे से 6 बजे तक
- लोक मंच कार्यक्रम (झांकी) मां कंकालिन झांकि ग्रुप बकेला
- 26 जनवरी 2025 को विधिवत कार्यक्रम_
रविवार को मानस गायन पंडवानी समय 12:00 बजे से 2:00 बजे तक, श्री सरल सरिता भजनामृत ग्रुप रायपुर द्वारा समय 2:00 बजे से 5:00 तक, स्कूली बच्चों का कार्यक्रम 5:00 से 7:00 बजे तक लोकमंच कार्यक्रम परसा के फुल दानी वर्मा कवर्धा के द्वारा 8:00 बजे से 11:00 तक।
27 जनवरी को विधिवत कार्यक्रम _
बैग गुनिया सम्मेलन कार्यक्रम व मानस प्रवचन एवं पंडवानी 12:00 बजे से 2तक, आराधना म्यूजिकल ग्रुप बिलासपुर संतोष यादव के द्वारा प्रस्तुति 2:00 बजे से 5:00 बजे तक, स्कूली बच्चों का कार्यक्रम 5:00 बजे से 6:00 बजे तक एवं दाई के अचरा माता सेवा झांकी जगराता नंदराम चंद्रवंशी द्वारा प्रस्तुति 6:00 बजे से 7:00 बजे तक, लोकमंच कार्यक्रम गहना गांठी घाटी प्रमोद सेन द्वारा 7:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक।
28 जनवरी को विधिवत कार्यक्रम _
मठ मंदिर अर्चक पुरोहित व पुजारी सम्मेलन एवं मानस प्रवचन पंडवानी 12:00 बजे से 2:00 बजे तक , एवं तुलसी के बीरवा मानस परिवार बिलासपुर डॉक्टर रामनारायण ध्रुव के द्वारा 2:00 से 5:00 बजे तक, स्कूली बच्चों का कार्यक्रम 5:00 बजे से 6:00 बजे तक, प्रज्ञा यादव कृत कत्थक कला मंजीरा रजनी ग्रुप कांकेर द्वारा 6:00 बजे से 7:00 बजे तक, लखन नेताम कृत मोर धरती के सिंगर कांकेर द्वारा प्रस्तुति 7:00 बजे से 10:00 बजे तक।
29 जनवरी को विधिवत कार्यक्रम __
मानस गायन भजन पंडवानी 12:00 बजे से 1:00 बजे तक एवं सनातन हिंदू जनजाति व परिवार एवं संत सम्मेलन कार्यक्रम 1:00 बजे से 2:00 बजे तक साथ ही लोग सुधा सांस्कृतिक कार्यक्रम 12:00 बजे से 6:00 बजे तक स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम 6:00 बजे से 7:00 तक लोकमंच कार्यक्रम और साहू छत्तीसगढ़ी गीतों का भंडार प्रस्तुत करेंगे रात्रि 7:00 बजे से 11:00 तक।
पांच दिवसीय श्री राम महायज्ञ का भव्य आयोजन प्रातः 9:00 बजे से 12:00 तक 29 जनवरी तक चलेगी 29 जनवरी को मुख्य अतिथि के रूप में विष्णु देव साय जनजाति समाज के मुखिया छत्तीसगढ़ के मुखिया और साथ में मुख्य वक्ता के रूप में अभय राम, लक्ष्मण राज सिंह मरकाम साथी अध्यक्षता टोपलाल वर्मा, विशेष अतिथि के रूप में दानेश्वर परिहार एवं विशेष अतिथि के रूप में विजय शर्मा उप मुख्यमंत्री, श्रीमती रानी कीर्ति देवी सिंह, संतोष पांडे सांसद एवं भावना बोहरा विधायक कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

