कबीरधाम विशेषकवर्धा
नगरीय निकाय चुनाव 2025: का आगाज़ हो चुका है, चुनाव मैदान में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद की दावेदार की है पन्नालाल चंद्रवंशी ने

Kabirdham।। बता दें कि जिले में स्थित नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के पद के लिए पन्ना लाल चंद्रवंशी के द्वारा प्रबल रूप से दावेदारी किया जा रहा है, पन्ना लाल चंद्रवंशी के दावेदारी से नगर वासियों व कुर्मी समाज में खुशी की लहर छाई हुई है, पन्ना लाल चंद्रवंशी भाजपा के कट्टर समर्थक हैं, वे भाजपा में विगत 20 वर्षों से अपना बहुमूल्य समय देते आ रहे हैं, नगर पालिका परिषद कवर्धा विकास के नाम पर एतिहासिक सफलता हासिल कर ली है । श्री चंद्रवंशी छात्र जीवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं भारतीय जनता पार्टी रीति नीति को जन मानस में प्रबलता से रखा है।
निष्ठा से प्रत्येक पदों का निर्वाहन __
पूर्व में बूथ अध्यक्ष कवर्धा शहर
पूर्व मंडल महामंत्री कवर्धा शहर
वर्तमान में जिला भाजपा कार्यालय प्रभारी का दायित्व निर्वहन निष्ठावान से दायित्व निभा रहे हैं