कवर्धाछत्तीसगढ़

Kawardha: सहसपुर लोहारा में हुआ वन कर्मचारी संघ का प्रांतीय बैठक सम्पन्न

Kawardha : छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी अहावन पर प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. 6.1.2025 को विश्राम गृह सहसपुर लोहारा में छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ जिला शाखा कबीरधाम के अगुवाई में संघ के नवनिर्वाचित प्रांत अध्यक्ष के प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत समारोह का कार्यक्रम संपन्न हुआ। वन विश्राम गृह में वन कर्मचारी संघ के जिला स्तरीय बैठक में जिला अध्यक्ष परशुराम चंद्राकर ने आने वाले दिनों में रायपुर में होने वाले वन कर्मचारी संघ के प्रांतीय कार्यक्रम की जानकारी दी गई। साथ ही 16 जनवरी को रायपुर जाने का आह्वान किया। वन मंडल स्तर की विभिन्न समस्याओं पर जैसे कि – समयमान वेतनमान का एरियर्स राशि , सातवें वेतनमान की छुट्टी हुई किस्त की एरियर्स राशि, वर्दी भत्ता, लंबित मेडिकल बिल के प्रकरण , लंबित यात्रा भत्ता देयक, लंबित पेंशन प्रकरण तथा कर्मचारियों को मिलने वाली अन्य सुविधाओं सहित विभिन्न समस्याओं पर चर्चा किया गया। जिला अध्यक्ष द्वारा वनमंडल अधिकारी कवर्धा से मिलकर कर्मचारियों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने आश्वासन दिया गया। समस्याओं का निराकरण नहीं होने की स्थिति में आंदोलन की रूपरेखा तैयार किया जाकर आगे की रणनीति बनाई जाने की बात कही गई। इस अवसर पर कर्मचारियों को  कौशल साहू जिला संरक्षक, उपाध्यक्ष  ज्ञानेश्वर आनंद, ललित यादव तहसील अध्यक्ष कवर्धा, श्री विनोद भास्कर तहसील अध्यक्ष पंडरिया, कुंभ लाल वर्मा, दिलीप चंद्राकर सहित कर्मचारी नेताओं ने संबोधित किया।
छ ग़ वन कर्मचारी संघ , रायपुर के नवनिर्वाचित प्रांतध्यक्ष  अजीत दुबे का कर्मचारियों द्वारा गुलदस्ता भेंट कर एवं फूल मालाओं से स्वागत किया गया । जिला संरक्षक कौशल साहू ने नारियल भेंट कर उनका अभिनंदन किया । जिलाध्यक्ष  चंद्राकर ने कर्मचारियों की भावनाओं से प्रांत अध्यक्ष को अवगत कराया तथा शीघ्र ही शासन स्तर पर पत्राचार करने का आग्रह किया गया।
अपने उद्बोधन में प्रांताध्यक्ष अजीत दुबे ने 16 जनवरी को रायपुर के वन कर्मचारी संघ के प्रांतीय कार्यक्रम में सभी कर्मचारियों को रायपुर आमंत्रित किया ।उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के वन मंत्री तथा वन विभाग के प्रमुख प्रधान मुख्य वन संरक्षक की उपस्थिति रहेगी जहां प्रांत अध्यक्ष का शपथ ग्रहण भी संपन्न होगा । इसी मंच से कर्मचारियों की तीन सूत्रीय मांग – 1 ग्रेड पे वृद्धि किया जाना 2 विभाग का सेटअप पुनरीक्षण किया जाना 3 लघु वनोपज संघ के 180 पदों पर वन विभाग के कर्मचारियों की प्रति नियुक्ति संबंधी मांग शामिल है। प्रांताध्यक्ष ने कहा कि जिले की किसी भी समस्याओं के लिए और विशेष कर सहसपुर लोहारा रेंज की समस्या के लिए किसी भी स्तर पर वह कर्मचारियों के साथ खड़े रहेंगे ।प्रांत उनके साथ है और किसी भी स्तर पर कर्मचारियों का शोषण नहीं होने देने की बात उनके द्वारा कही गई। जिले के कर्मचारियों को तत्कालीन संभागाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने भी संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन  कौशल साहू वन कर्मचारी संघ के संरक्षक के द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन दुष्यंत जँघेल कार्यवाहक सचिव द्वारा किया गया।

उक्त कार्यक्रम में वन विभाग के जिले भर के कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।जिनमें मुख्य रूप से ललित यादव ,दमन तिवारी ,भोलाराम साहू ,अमित वर्मा, ओमकार चंद्रवंशी, शिवकुमार, साहू संदीप साहू, कुंभलाल वर्मा, प्रहलाद साहू, रामस्वरूप यादव, अरुण दुबे, दिलीप भट्ट, सुभाष भारद्वाज, दिलीप चंद्राकर, मालती नेताम, चंपा धुर्वे, ओंकार चंद्रवंशी, अमित वर्मा सचिन राजपूत, अरुण दुबे, भागवत राज, प्रभाकर श्रीवास्तव, कन्हैया लाल यादव, प्रहलाद साहू, रोहित निशाद,सहित कर्मचारी गण उपस्थित रहें.

Related Articles

Back to top button