अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ स्पेशलटॉप न्यूज़दुर्ग जिला

डॉ. अजय गुप्ता, डॉ. ऑफ़ द ईयर से हुए सम्मानित!




तहलका न्यूज दुर्ग// विगत दिनों इंडियन मेडिकल एसोसिएशन दुर्ग साखा का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ जिसमें डॉ अजय गुप्ता को डॉ ऑफ़ द ईयर से सम्मानित किया गया। डॉ गुप्ता ३४ वर्ष से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य हैं वे तीन बार आईएमए सह सचिव रह चुके हैं, पिछले साल वॉइस प्रेसिडेंट रह चुके हैं व कई वर्षों तक कार्यकारी सदस्य रह चुके हैं । ज्ञात हो की डॉ गुप्ता ३५ वर्ष से चर्म रोग व गुप्त रोग की प्रैक्टिस रेलवे स्टेशन चौक के पास दुर्ग में प्राइवेट अस्पताल चला रहे हैं, उनकी १४ पुस्तक प्रकाशित हो चुकी हैं जो कि drajaygpta.com में निशुल्क उपलब्ध है,अब तक ०२ लाख से ज़्यादा लोगों ने वेबसाइट पर विजिट किया है, ख़ूबसूरत कैसे बने उनकी प्रचलित किताब है उनकी पुस्तक एड्स क्यों और कैसे को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार प्राप्त हुआ है, उन्होंने सेक्टर-९ अस्पताल में चर्म रोग व गुप्त रोग विभाग में एचएमओ के पद पर भी कार्य किया है। पूर्व में भी निःशुल्क चिकित्सा कैम्प में भाग लेने के कारण उन्हें विभिन्न समाजिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया गया है, उन्होंने आस पास के कई  स्कूल और कॉलेज में चिकित्सा जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत लेक्चर दिया है ।
  इक्छा मृत्यु पर उनकी नई पुस्तक शीघ्र प्रकाशित होने वाली है ।
  इस पुरस्कार के लिए कई डॉक्टर्स व सामाजिक संस्थाओं ने डॉ गुप्ता को बधाई दी है ।

Related Articles

Back to top button