पीएससी प्यून भर्ती में आज से 11 अभ्यर्थियों के दस्तावेज का होगा सत्यापन

तहलका न्यूज रायपुर// छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में प्यून के 11 पदों पर भर्ती र होगी। पिछले दिनों इसके लिखित परीक्षा और इमला लेखन के नतीजे जारी किए गए थे। अब चयनित अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन 15 और 16 अप्रैल को होगा। गौरतलब है कि साल 2022 में कुल 91 पदों पर प्यून भर्ती की वैकेंसी निकली थी। इसमें 80 पद सामान्य प्रशासन विभाग के तहत और 11 पद पीएससी के भरे जाएंगे। दोनों विभागों के लिए पीएससी से ही परीक्षा ली गई थी। पहले चरण में लिखित परीक्षा और दूसरे में इमला परीक्षा ली गई थी। अब 11 पदों के लिए पीएससी से दस्तावेज सत्यापन होगा। इसे लेकर पिछले दिनों सूचना जारी की गई है। जल्द ही सामान्य प्रशासन विभाग से भी 80 पदों पर भर्ती के लिए दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया शुरू होगी।
19 विषयों के लिए परीक्षा जुलाई में
रायपुर छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा (सेट) 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन अगले महीने 13 मई से भरे जाएंगे। इसे लेकर तैयारी की जा रही है। यह परीक्षा 7 जुलाई को होगी।
अलग-अलग 19 विषयों में अध्यापन की पात्रता के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है। पिछली बार 2019 में सेट हुआ था। तब व्यापमं को 56712 फार्म मिले थे। 43256 परीक्षा में शामिल हुए थे। जबकि करीब दो हजार अभ्यर्थी सेट क्वालिफाई हुए थे। व्यापमं से सेट के
लिए आवेदन मंगाए जाएंगे। पिछली बार की तरह ही इस बार भी हिंदी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, इतिहास, भूगोल, फिजिकल साइंस, केमिकल साइंस, मैथेमेटिकल साइंस, लाइफ साइंस, कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन, वाणिज्य, विधि, संस्कृत, मनोविज्ञान, लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस, फिजिकल एजुकेशन और होमसाइंस जैसे विषयों के लिए यह परीक्षा होगी। गौरतलब है कि राज्य पात्रता परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होंगे।