अन्य ख़बरेंकबीरधाम जिलाकबीरधाम विशेषकवर्धा

जागरूकता अभियान 10 लोगों ने अपनाया NSVT तथा 25 CTT : डॉ पुरूषोत्तम राजपूत BMO

छत्तीसगढ़ शासन के पहल पर कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देशानुसार बोडला विकास खंड चिकित्सा अधिकारी डा .पुरुषोंत्तम राजपूत  के मार्गदर्शन एवम डाक्टर सतीष चंद्रवंशी सर्जन द्वारा लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास करते हुई शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें ग्रामीण जन बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।

बोड़ला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पुरूष नसबंदी 10 लोगों का NSVT सफल आपरेशन किया गया! और 25 महिला नसबंदी किया गया है!! बीएमओ द्वारा सभी प्रभारियों सेक्टर सुपरवाइजर्स को निर्देशित करते हुए पखवाड़ा में अधिक से अधिक हितग्राहियों को NSVT हेतु अपने अधीन उप स्वास्थ्य केंद्र के समस्त कर्मी को नियमित हितग्राहियों से संपर्क अभियान जारी रखने हेतु कहा गया है!!

BODLA सेक्टर के सुपरवाइजर समस्त RHO M/F और CHO द्वारा हितग्राहियों को प्रेरित करने का कार्य किया जा रहा है जिससे अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके।

जागरूकता अभियान में लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं

Dr, Purshottam rajput Bmo, bodla

Bmo डॉ पुरुषोत्तम राजपूत ने बताया कि जिले में नंबर वन रहा बोड़ला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चाहें साफ सफाई का मामला हो या घर घर जा कर बीमारी के लक्षण के बारे में जानकारी देने सही समय में स्वास्थ्य का जांच कराने की बात कही साथ ही मलेरिया हो या डायरिया जैसे गंभीर बीमारी को हल्के में ना ले सही समय में जांच कराकर ईलाज कराए ताकि स्वस्थ जीवन हमेशा बना रहे

Related Articles

Back to top button