कवर्धा

जल्द होगा आरंभ दामापुर में पीएससी कोचिंग सेंटर

मां भारती एकेडमी के बैनर तले होगा संचालन

मां भारती एकेडमी के कई छात्र वर्तमान आरक्षक भर्ती में हो चुके हैं अच्छे अंक के साथ पास

कबीरधाम, दामापुर – शिक्षा जगत में बच्चो का भविष्य संवारने में लगातार प्रयास कर रहे है, एकेडमी के रूप में संचालित मां भारती एकेडमी के संचालक एवं जनपद पंचायत पंडरिया के सभापति अश्वनी यदु ने एक निजी स्कूल के कार्यक्रम के दौरान घोषणा की, बता दे की कुछ दिन पूर्व कल्पना चावला स्कूल दामापुर में आयोजित बाल मेला कार्यक्रम में पीएससी कोचिंग सेंटर डालने की बात कही उक्त विषय पर अश्वनी यदु ने खुल कर अपनी बात रखी अश्वनी यदु ने बताया की हमारे दामापुर क्षेत्र में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है लेकिन प्रतिभा को निखारने का कोई विकल्प नहीं है, प्रशासनिक अधिकारी बनने के लिये क्षेत्र में कई प्रतिभावान युवक युवतियां हैं लेकिन तैयारी हेतु कोई संस्थान नहीं है,दामापुर क्षेत्र में पूर्ण रूप से छोटे किसान, मजदूर,छोटे- छोटे व्यापारिय निवासरत हैं, जीवन यापन करना ही मुश्किल है बच्चों को उच्च शिक्षा दे पाना मुश्किल है, स्थिति ये है की नगर सेना वन रक्षक आरक्षक जैसे तैयारी के लिये भी बाहर नहीं जा पा रहे पिछले एक वर्ष से संचालित मां भारती एकेडमी के कई युवा युवतियां फिजियल टेस्ट में अच्छे नंबर के साथ पास हो चुके हैं आने वाले वक्त में क्षेत्र में कई युवक युवतियां पुलिस विभाग में सेवा देंगे एवं दामापुर क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे, आगे अश्वनी यदु ने कहा की सिविल सेवा हेतु अब हम अपने क्षेत्र के युवकों को तैयार करेंगे भविष्य में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्र में हमारे युवा साथी अपनी सर्वोच्च सेवा देंगे इसकी तैयारी की जा रही है कोचिंग सेंटर में पीएससी व्यापम की तैयारी नेशनल स्तर की करवाई जायेगी, दिल्ली में संचालित टॉप के कोचिंग सेंटर से बात की जा रही है ऑनलाइन फ्रेंचाइजी खरीदी जायेगी वहीं दिल्ली में रहकर आईपीएस की तैयारी कर चुके युवा साथी भानु चंद्रवंशी कोचिंग सेंटर के मुख्य शिक्षक होंगे एवं अन्य टीचरों की सेवा ली जाएगी

Related Articles

Back to top button