कबीरधाम विशेषकवर्धाकवर्धा की खास ख़बरें

स्वच्छता पर केन्द्र सरकार से सम्मानित, स्वच्छ कवर्धा को स्वाइन फ्लू जैसे घातक बिमारियों का सौगात देने को तैयार नगर में स्थित G श्याम पैलेस |

G श्याम पैलेस से सड़े गले भोजन की बदबू से लोग परेशान, पर्यावरण दूषित, संचालक के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही तो बनती है

Kabirdham । बता दें की केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार से नगर पालिका परिषद् कवर्धा को स्वच्छता के नाम से अनेको सम्मान प्राप्त है,कवर्धा अपने सवच्छता के लिए पुरे देश में अपने गौरव स्थापित किया है जिस पर जी श्याम पैलेस के संस्थापक के द्वारा पानी फेरा जा रहा है,कवर्धा के वार्ड नंबर 09 में स्थित जी श्याम पैलेस एक मैरिज हाल है जहाँ आये दिन शादी व् पार्टी का कार्यक्रम आयोजित होता रहता है कार्यक्रम में बचे जूठे खाने व् गंदे डिस्पोजल,पतल,जैसे पूरी गंदगी को नगर पालिका के नालियों में डाल खपाया जा रहा है सफाई के आभाव के चलते आस पास में बदबूदार खुशबु फैली हुई है जिसके कारण वहां निवासरत लोगो को अपने निवास स्थान को मजबूरन छोड़ दुसरे जगह भागना पढ़ रहा है साथ ही सुबह मार्निग वाक पर घुमने वाले लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है , नगर पालिका के द्वारा नालियों के सफाई पर ध्यान नही दिया जा रहा है गंदगी एक ही जगह ठहराव होने के कारण घुमंतू सुंवारो का जमवाड़ा लगा रहता है जिसके कारण भविष्य में शहर में निवासरत लोगो को स्वाइन फ्लू जैसे घातक बिमारियों से जूझना पढ़ सकता है |
उक्त मामले पर शासन प्रशासन को जल्द से जल्द जी श्याम पैलेस के विरुध कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए ताकि भविष्य में नगर वासियों को स्वाइन फ्लू जैसे गन्दी बीमारी का सामना न करना पढ़े |

Related Articles

Back to top button