Kabirdham : ब्रेकिंग न्यूज़: धर्म विरोधी का घिनौना कृत्य: मां काली की मूर्ति हुई चोरी और शिव जी को किया खण्डित.. जानिए पूरी मामला….
बोड़ला:हिन्दू धर्म के आस्था के साथ किया गया खिलावाड़ तहसील चौक के पास बने काली मंदिर में अज्ञात लोगों ने काली की मूर्ति की गई चोरी शिवजी की प्रतिमा को किया तोड़फोड़
कबीरधाम। बोड़ला: दरअसल मामला कबीरधाम धर्म नगरी अंतर्गत बोड़ला थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में स्थित बोड़ला तहसील चौक जिसे मिलन चौक के नाम से लोग जानते हैं। जहां पर शनिवार सुबह करीब 9:00 के आसपास मिली जानकारी अनुसार बोड़ला तहसील चौक के पास बने काली मंदिर से काली की मूर्ति को कोई अज्ञात लोगों ने चोरी कर ली है। वही स्थापित शिव जी की प्रतिमा को तोड़फोड़ कर खण्डित कर दिया हैं गनगर वासियों के सूचना पर पहुंची बोड़ला पुलिस मामले को लेकर जांच में जुट गई।
नेशनल हाईवे सड़क से लगा हुआ घटना स्थल है जहां पर लोगों आना जाना निरन्तर रहता है तो फिर इतनी बड़ी चूक कैसे हुई? पुलिस पेट्रोलिंग क्या कर रही थी शनिवार दिन को दिन दहाड़े धर्म विरोधी लोग खुलेआम धूम रहे हैं ऐसे में कोई सुरक्षित नहीं हैं शासन प्रशासन को विशेष रूप से इस मामले को गहराई से और जांच टीम कथित कर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए ताकि भविष्य में दोबारा ऐसे कृत्य करने को हजारों बार सोचे।