छत्तीसगढ़ स्पेशलदुर्ग जिला

लैब टेक्निशियन के घर से अज्ञात चोरो ने किया जेवर सहित नगदी रकम पार

भिलाई। जिला अस्पताल के लैब टेक्निशियन के घर चोरी कि खबर सामने आई है जामुल थानांतर्गत हाउसिंग बोर्ड स्थित मकान से जेवरात और नगदी समेत लगभग 10 लाख रूपये की चोरी हुई है। प्रार्थी माता के निधन पश्चात परिवार समेत बड़े भाई के घर पर था, तभी अज्ञात चोरों ने घटना को अंजाम दिया। जामुल पुलिस ने बताया कि विनोद सिंह (48 वर्ष) निवासी एलआईजी-2/205 बिजली आफिस के पीछे बत्तीस एकड़ जिला अस्पताल दुर्ग में लैब टेक्निशियन के पद पर कार्यरत हैं। माता का निधन होने पर वो परिवार के साथ बड़े भाई के घर मरोदा सेक्टर गए थे। इस दौरान उनके सुने मकान का ताला तोड़ अज्ञात चोर आलमारी में रखें जेवर और नगदी रकम 12 हजार रूपये चोरी कर ले गया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 380, 457 के तहत अपराध दर्ज कर तलाश की जा रही है। तथा मामले कि जाँच पड़ताल कि जा रही है |

Related Articles

Back to top button