अपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

सेवा सहकारी समिति तिरगा शप क्र 1202 शाखा में प्राधिकृत अधिकारी के रूप में देव सिंह ठाकुर ने पदभारग्रहण किया।

सेवा सहकारी समिति तिरगा में नवनियुक्त प्राधिकृत अधिकारी देवसिंह ठाकुर के पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन समिति तिरगा सोसायटी प्रांगण में किया गया। पदभार ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सभापति  मुकेश बेलचंदन रहे । विशिष्ट अतिथि भूपेंद्र बेलचंदन पूर्व जनपद पंचायत सदस्य , गिरेश साहू अंजोरा भाजपा मंडल अध्यक्ष, महामंत्री पुराण देशमुख ,लिकेश्वर देशमुख, जैन देशमुख ,पूर्वसरपंच संत राम देशमुख, पूर्व सरपंच नंदकुमार देशमुख, गैंद लाल देशमुख सहित अन्य अतिथि शामिल हुवे।
मुख्य अतिथि के आसंदी से बोलते हुवे मुकेश बेलचंदन ने कहा कि भाजपा ने चुनाव पूर्व जो घोषणा किए थे उसी मंशास्वरूप धान की खरीदी की जा रही है। विशेष अतिथि भूपेंद्र बेलचंदन ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार किसानों की हितैषी सरकार है नवनियुक्त प्राधिकृत अधिकारी को बधाई देते हुए सहकारिता के मूल उद्देश्य सब मिलजुलकर कार्य करने एक आदर्श सोसायटी के रूप में कार्य किए जाने की बात कही। नवनियुक्त प्राधिकारी देव सिंह ठाकुर ने कहा आप सभी के सहयोग से शासन के दिशा निर्देश का पालन करते हुवे किसानों की समस्या का समाधान करने का प्रयास करूंगा इस अवसर पर मुख्य मंत्री, सांसद विधायक एवं पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय बैंक प्रीतपाल बेलचंदन का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का आभार जैन देशमुख ने किया। कार्यक्रम का संचालन टिकेश्वर दिल्लीवार ने किया। इस अवसर पर युवराज देशमुख, घनश्याम देशमुख, दुखित अमृत, विनय ठाकुर, चंद्रप्रकाश बेलचंदन, भगत यादव, भरत बेलचंदन, पोषण बेलचंदन, एमन देशमुख, नम्मू बेलचंदन, सुरेश देशमुख, रमेश देशमुख,मोहन देशमुख,गुरुदयाल , संतोष बेलचंदन पोषण देशमुख,मोहन ठाकुर,रघुनाथ देशमुख, नारायण देशमुख, रामसाय बेलचंदन, निर्भय बेलचंदन, सोसायटी के संस्था प्रभारी पुकेश्वर दिल्लीवार , हेमंत दिल्लीवार ,पुकेश बेलचंदन तिलक यादव, कृषि विस्तार अधिकारी, राजेश्वर बेहरा सहित सैकड़ों की संख्या में किसान एवं नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button