कबीरधाम जिलाकबीरधाम विशेषकवर्धा
कवर्धा, लोहारा: नाराज ग्रामीणों की शिकायत पर: डॉ संजय खरसन और डॉ पुष्पा खरसन को अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक हटाया गया
Kawardha/ ब्रेकिंग न्यूज _ डॉ. संजय खरसन एवं डॉ. पुष्पा खरसन, चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सहसपुर लोहारा, कबीरधाम, छत्तीसगढ़ को अस्थाई रूप से जिला चिकित्सालय कबीरधाम मे कार्य करने हेतु आदेशित किया जाता है. लंबे समय से लोहारा हॉस्पिटल में कार्य कर रहे थे और ग्रामीणों की लगातार शिकायत भी किया जा रहा था कि जिला से अन्यत्र स्थान स्थानांतरण किया जाए आज लोगों में खुशी का माहौल बना हुआ है।