प्रदेश

गृहमंत्री अमित शाह का रायपुर दौरा आज: बीजेपी नेताओं से लेंगे होमवर्क का परफार्मेंस रिपोर्ट, बनेगी रणनीति

केंद्रीय गृहमंत्री और छत्तीसगढ़ के चुनावी रणनीतिकार अमित शाह आज शनिवार को रायपुर आएंगे। प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर डूमरतराई में प्रदेश के बीजेपी नेताओं की हाई लेवल बैठक लेंगे। इसमें प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, डॉ. रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव सहित संगठन के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। 

शाह चुनावी घोषणा पत्र को लेकर बातचीत कर सकते हैं। घोषणा पत्र किसान, युवा और महिलाओं पर केंद्रित हो सकता है। वहीं आंदोलनों पर भी चर्चा हो सकती है। क्योंकि भाजपा हर विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय कांग्रेस विधायकों के खिलाफ आंदोलन कर रही है। अभी हाल ही में रायपुर में विधायक कुलदीप जुनेजा के निवास का घेराव किया था। इसे लेकर शाह चर्चा कर सकते हैं। भाजपा इस आंदोलन के माध्यम से जनता के बीच माहौल बनाने में लगी है ताकि चुनाव में उसे फायदा मिल सके। 

चर्चा है कि केंद्रीय गृहमंत्री के साथ एक प्राइवेट सर्वे एजेंसी के कुछ लोग भी आएंगे। खबर है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की स्थिति को लेकर केंद्रीय नेतृत्व की ओर से सर्वे कराया जा रहा है। कल सर्वे पूरा होने की उम्मीद है। बीजेपी 2023 के चुनाव को जीतने में लगी है। इसके लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। यही वजह है कि शाह एक महीने के अंदर तीसरी बार छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। केंद्रीय गृहमंत्री ने 5 जुलाई को रायपुर में बीजेपी नेताओं के बैठक ली थी। रात्रि विश्राम के बाद सुबह 11 बजे दिल्ली रवाना हो गए थे। इस दौरान वो छत्तीसगढ़ भाजपा की परफॉर्मेस से संतुष्ट नहीं दिखे थे।

 शाह बीजेपी के कमजोर सीटों पर फोकस करेंगे। पांच जुलाई को अपने दौरे के दौरान दिए गए होमवर्क की जांच करेंगे। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन भी शामिल होंगे। शाह की तीसरी बैठक में जवाब देने के लिए प्रदेश के भाजपा नेताओं ने तैयारी शुरू कर दी है। बीजेपी प्रभारी ओम माथुर इस काम में जी जान से लगे हुए हैं। मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्री लगातार चुनावी वाले राज्यों पर अपनी नजर रखे हुए हैं। लगातार दौरा कर बीजेपी संगठन को मजबूत करने में लगे हैं। 

कमजोर वाली सीटों का होगा आकलन 
चुनाव में बीजेपी की नैया पार करने के लिए शाह ने प्रदेश के नेताओं को होमवर्क दिया है। सूत्रों के अनुसार, रायपुर दौरे से रवाना होने से पहले शाह ने प्रदेश भाजपा प्रभारी ओम माथुर और सह प्रभारी नितिन नबीन को एक प्रारूप पर काम करने के लिए कहा है। इसके आधार पर हर विधानसभा की जानकारी जुटानी है। इसके बाद शाह दोबारा चर्चा करेंगे। पार्टी नेताओं को विधानसभावार रिपोर्ट तैयार रखने के लिए कहा गया है। इसमें यह देखा जाएगा कि बीजेपी किस विधानसभा में मजबूत है और किसमें कमजोर स्थिति में है। इसका आकलन किया जाएगा। वहीं जिन सीटों पर बीजेपी कमजोर है, उसकी वजह भी बताने के लिए कहा गया है। 

अजय जामवाल को टॉस्क दिया
वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश में चल रहे महाजनसंपर्क अभियान की समीक्षा करते हुए चुनावी तैयारियों की भी जानकारी ली। 10 दिन के अंदर चुनावी रणनीति बनाकर शेयर करने के लिए कहा गया है। इसमें हर सीट पर भाजपा की स्थिति और आगामी प्लान क्या होगा, इसका जिक्र रहेगा।  इसके लिए क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल को टॉस्क दिया गया है।

Related Articles

Back to top button