डॉ. ने की रुंगटा ग्रुप के साथ करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी!
तहलका न्यूज दुर्ग// डॉ.एम के खंडूजा द्वारा रुंगटा ग्रुप के साथ धोखाधड़ी किए जाने वाले मामले में बुधवार को न्यायाधीश जनार्दन खरे की कोर्ट में डॉ. खंडूजा के रिमांड को लेकर तारीख तय थी। अधिवक्ता राजकुमार तिवारी ने बताया कि इस प्रकरण में न्यायालय ने रिमांड की तारीख बढ़ाते हुए 25 नवंबर कर दी है।
जेल निहित डॉ. एमके खंडूजा ने घनश्याम रुंगटा फाउंडेशन की सोनम रुंगटा से अपोलो बीएसआर हॉस्पिटल का सौदा करने के बाद 19.14 करोड रुपए बयाना के रूप में लिए थे। बाद में आरोपी ने धोखाधड़ी करते हुए, किसी अन्य से सौदा कर लिया था। जब रकम वापस मांगा गया तो उसने रकम वापस करने का वादा तो किया लेकिन पैसा देने से पूर्व ही परिवार सहित वह लापता हो गया था। भिलाई, दुर्ग,राजनांदगांव आदि के लगभग 304 लोगों से आरोपी ने पैसा ले लिया था। 2022 में रुंगटा ग्रुप की ओर से अपराध दर्ज कराया गया था, इसके बाद पुलिस ने कोलकाता से आरोपी को गिरफ्तार किया था। डॉक्टर खंडूजा ने अपने अधिवक्ता अशोक यादव के जरिए लोअर कोर्ट में जमानत याचिका लगाई थी, लेकिन न्यायालय ने उसे खारिज कर दिया था। धोखाधड़ी का शिकार हुए सैकड़ो लोग अपनी रकम वापस पाने के लिए परेशान घूम रहे हैं, इसमें से लगभग सभी ऐसे लोग हैं जो सेवानिवृत हो चुके हैं। इस संबंध में समिति के सचिव बी.के विश्वकर्मा ने बताया कि हमने 13 नवंबर को झाड़ू राम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जी रोड दुर्ग के किनारे शांतिपूर्ण एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने की अनुमति के लिए एसडीएम के समक्ष आवेदन दिया था, परंतु हमें धरना प्रदर्शन की अनुमति नहीं मिली है। इस कारण धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया है।