छत्तीसगढ़ स्पेशलप्रदेशबलरामपुरब्रेकिंग न्यूजवीडियो न्यूज़

छत्तीसगढ़: गोवर्धन पूजा में पुरोहित ने बिना माचिस जलाया आग, तो बच्चे ने खौलते दूध से किया स्नान, देखें वीडियो…

बलरामपुर. बलरामपुर जिले के विजयनगर में आज गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया था, जिसमें काफी हैरतअंगेज और खतरनाक कारनामे और खेल देखने को मिले. गोवर्धन पूजा के दौरान पुरोहित ने बिना माचिस के ही अग्नि प्रज्वलित किया. इससे भी हैरान करने वाली बात थी कि एक छोटे से बालक ने खौलते हुए दूध से स्नान किया. वहीं पुरोहित ने भी खौलते दूध से स्नान किया.

 इस खतरनाक कारनामे के बाद भी बच्चे के शरीर पर ना कोई जलने का निशान है और ना ही उसे किसी प्रकार की परेशानी है. बालक हंसते मुस्कुराते हुए मीडिया से बातचीत भी की और बताया कि खौलता हुआ दूध भी उसे ज्यादा गर्म नहीं महसूस हुआ. दूध हल्का ही गर्म था.

इन हैरान करने वाले कारनामों को लेकर पुजारी ने बताया कि यह सब भगवान कृष्ण और गोवर्धन भगवान की लीला है. उनके आशिर्वाद से ऐसे चमत्कार होते हैं. खौलते दूध से स्नान करने को लेकर उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण कण-कण में वास करते हैं, हम आस्था और विश्वास के साथ भगवान का नाम लेकर आग में हाथ डालते हैं और प्रभु हमें जलने से बचा लेते हैं.

देखें वीडियो:

Related Articles

Back to top button