अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

कोसरिया यादव समाज की ओर से विधायक ललित चंद्राकर को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी!




कोसरिया यादव समाज  प्रदेश अध्यक्ष बोधन यादव व संभाग महामंत्री व पार्षद मनीष यादव
के नेतृत्व में  दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकार के निवास स्थान पहुंचकर, पारम्परिक राउत नाच वेशभूषा खुमडी  पहना कर यादव समाज की ओर से जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की!


तहलका न्यूज दुर्ग// इस अवसर पर  पार्षद मनीष यादव (बंटी) ने अपने विचार बताते हुए कहा कि, ललित चंद्राकर एक ऐसे विधायक है जो अपने दुर्ग ग्रामीण की जनता के साथ और कार्यकर्ताओं के साथ दिन-रात उनके सुख दुःख में खड़े रहते हैं। उनके सरल स्वभाव के कारण वह दुर्ग, ग्रामीण की जनता के प्रिय नेता है। इस अवसर पर हम ईश्वर से उनके निरन्तर कामयाबी की प्रार्थना करते है,
इस अवसर पर प्रमुख रूप से कोरिया यादव समाज संभाग महामंत्री, पार्षद मनीष यादव, कोरिया यादव समाज प्रदेश अध्यक्ष बोधन यादव, बॉबी दास दीपक, कटरे, छन्नू यादव, मेघनाथ यादव,हरीश यादव तुलसी यादव खिलावन यादव बरातू यादव , राजकुमार यादव,सहित समाज गंगा के लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button