कवर्धा की ख़बर : संदिग्ध मौत बैजनाथ चंद्रवंशी सचिव की,न्यायिक जांच के लिए सचिव संघ ने sp को सौपा ज्ञापन। सचिव संघ ने लगाया आरोप सरपंच,पूर्व सरपंच,उपसरपंच व पंच पर मानसिक प्रताड़ना और लेन देन का गंभीर आरोप।

कवर्धा। बोड़ला जनपद पंचायत के ब्लॉक खण्ड सबसे ज्यादा उत्कृष्ट कार्य करने में आगे रहने वाले जनपद पंचायत बोडला जिला कबीरधाम के ग्राम पंचायत कुकरापानी में पदस्थ पंचायत सचिव बैजनाथ चन्द्रवशी की दिनांक 23 122021 को संदिग्ध मौत हो गई हैं इस संबंध में जिला सचिव संघ कवर्धा ने सड़क दुर्घटना नहीं साजिश की तहत हत्या है बताते हुए न्यायिक जाँच की मांग की है। क्योंकि पंचायत सचिव बैजनाथ चन्द्रवंशी विगत कुछ दिनों से परेशान थे, ग्राम कुकरापानी के पंचायत सरपंच, पंच व पूर्व सरपंच, उपसरपंच द्वारा सचिव से 30000/- रू. की मांग कर रहे थे। पूर्व में भी दीपावली के समय दबाव चनाकर 70,000/- रूसचिव से पंचायत पदाधिकारियों ने मांग लिया था उस क्षेत्र में मेला होने के नाम पर रु 70000/-रू देने का दबाव बना रहा था एवं दिनांक 23.12 2021 को उपसरपच के घर में 10.00 बजे रात्रि को समझौता के नाम पर बैठक रखा गया था। जिसमें पंचायत सचिव बैजनाथ चन्द्रवंशी उपस्थित थे एवं पंचायत पदाधिकरियों से रात्रि 10.00 बजे उनके दोस्त चन्द्रशेखर जायसवाल पंचायत सचिव से भी रात्रि 10.00 बजे मोबाईल से बात कराया गया। इससे पहले उनके द्वारा घर में भी बताया गया कि आज ग्राम पंचायत में रुक रहा हूं कहा, परन्तु समझौता बैठक के बाद आपसी विवादित होने के कारण वह रात को ही वहां से निकल गया। जिससे यह प्रतीत होता है कि उक्त सचिव से अवैध (नियम विरुद्ध) वसूली हेतु दबाव बनाया गया, उसके बाद यह हादसा हुआ। इन सभी प्रकार की बात हैरान कर रही है जिसे सचिव स संघ ने गंभीरता
बैजनाथ चंद्रवंशी सचिव की जीवन जैली एक मिशाल था : सचिव संघ
श्री चंद्रवंशी में कोरोना योद्धा के तमाम गुण थे,शासन की योजनाओं को बहुत गंभीरता से निर्वाहन किये

