अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

शराब पीने के लिए पैसे नही देने पर मारपीट करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार।

तहलका न्यूज दुर्ग// 28 अक्टूबर 2024 को रात्रि के समय प्रार्थी राजेश यादव जो कि निवासी शिवाजी चौक चरोदा का रहने वाला है, वह संजय पटले, संजय आचार्य और राहुल राय के साथ टहल रहा था, रात करीबन 09.30 बजे भूतनाथ मंदिर दादर रोड चरोदा के पास पहुंचा। उसी समय उड़िया बस्ती की ओर से अभियुक्त विकास सिंह उर्फ विक्की मोटर सायकल में आया और प्रार्थी को देखकर बोला तुम बहुत पैसा कमा रहे हो मुझे शराब पीना है, 500रू. रूपये चाहिये। जिससे प्रार्थी बोला उसके पास पैसा नहीं है। इसी बात पर अभियुक्त विकास सिंह उर्फ विक्की ने प्रार्थी राजेश यादव को मां बहन की अश्लील गालियां देते हुये जान से मारने की धमकी देते हाथ मुक्के से मारपीट करने से प्रार्थी के सीने में अंदरूनी चोट आया है। प्रार्थी की सूचना पर थाना पुरानी भिलाई में अभियुक्त के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उसके बाद थाना प्रभारी पुरानी भिलाई के द्वारा टीम बनाकर आरोपी की पता तलाशी कर अभियुक्त को पकड़कर पूछताछ करने पर अपराध स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया है।

Related Articles

Back to top button