अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़रायपुर जिला

पीएम मोदी ने छ.ग. के पहले केंद्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान का किया शिलान्यास

तहलका न्यूज रायपुर// प्रधानमंत्री मोदी ने आज मंगलवार को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल सिम्स बिलासपुर का लोकार्पण किया, और प्रदेश को दो बड़ी सौगात दी, केंद्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान का शिलान्यास शामिल है। सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल सिम्स 200 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुआ है, जो 240 बिस्तरों का अस्पताल है। यह अस्पताल तीन चरणों में प्रारंभ होगा। पहले चरण में ओपीडी दूसरे चरण में वार्ड और आईसीसीयू, डायलिसिस यूनिट व लैब तीसरे चरण में कैथ लैब, ओटी, हार्ट व लंग की मशीने शुरू होंगी और चौथे चरण में अस्पताल पूरी तरह से काम करने लगेगा।

वहीं रायपुर में 100 बिस्तरों वाले केंद्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान खुलेगा जिसका शिलान्यास मोदी द्वारा किया गया, 90 करोड़ रुपए की लागत से इस संस्थान का निर्माण 24 माह में पूरा होगा। राज्य सरकार ने इस संस्थान के लिए 10 एकड़ की भूमि आयुष विभाग को उपलब्ध करा दी है। यह छत्तीसगढ़ का पहला योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केंद्र और अस्पताल होगा जो गैर संचारी रोगों के प्रचार की सुविधा प्रदान करेगा। केंद्र में वेलनेस थैरेपी में प्रशिक्षण प्रमाणन पाठ्‌यक्रम और अनुसंधान में फेलोशिप पाठ्‌यक्रम का भी संचालन होगा।

Related Articles

Back to top button