अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़रायपुर जिला

प्रदेश के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने के उद्देश्य से इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की होगी स्थापना

तहलका न्यूज// सोमवार को मंत्रालय में आयोजित कैबिनेट बैठक में छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक विकास नीति 2024-2030 को मंजूरी दी गई। नई औद्योगिक नीति में थ्रस्ट सेक्टर के ऐसे उद्योग, जहां राज्य का प्रतिस्पर्धात्मक लाभ है और जहां भविष्य के रोजगार आ रहे हैं, उन क्षेत्रों के लिए अतिरिक्त प्रोत्साहन का प्रावधान है। राज्य के कोरबा-बिलासपुर-रायपुर को देश के औद्योगिक मानचित्र में स्थान दलाने के लिए इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की स्थापना का प्रावधान है। उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने बताया कि राज्य सरकार ने केंद्र सरकार के विजन 2047 की परिकल्पना को साकार करने तथा राज्य के औद्योगिक विकास को गति देने के उ‌द्देश्य से कई प्रावधान किए हैं। राज्य के प्रशिक्षित व्यक्तियों को औपचारिक रोजगार में परिवर्तित करने के लिए उद्योगों के लिए प्रति व्यक्ति 15 हजार रुपए की प्रशिक्षण वृत्ति प्रतिपूर्ति का प्रावधान किया गया है। नई औद्योगिक नीति आगामी 1 नवंबर से लागू होगी।

Related Articles

Back to top button