अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़बालोद जिला

SI भर्ती का रिजल्ट 6 साल बाद आया, उसमें भी 975 पदों पर 959 उम्मीदवारों का हुआ चयन

तहलका न्यूज बालोद// सब इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती 2018 का रिजल्ट 6 साल बाद अभी 28 अक्टूबर 2024 को जारी किया गया। जिसमें 975 पदों पर भर्ती निकली थी जिसमें, 1436 अभ्यर्थियों ने इंटरव्यू दिया था। इनमें से 959 का चयन हुआ है। योग्य उम्मीदवार नहीं मिलने से 15 पद खाली हैं, जबकि अनुसूचित जनजाति वर्ग में सूबेदार महिला का एक पद रिक्त रखा गया है।

छत्तीसगढ़ पुलिस में एसआई, सूबेदार, प्लाटून कमांडर समेत अन्य के लिए 2018 में वेकेंसी निकली थी। तब करीब साढ़े 600 पद थे। बाद में 2021 में संशोधित विज्ञापन आया। तब पदों की संख्या बढ़कर 975 हो गई। शरीरिक मागतील, लिखित परीक्षा के बाद पिछले साल साक्षात्कार हुआ। इसमें 1378 शामिल हुए। फिर मामला कोर्ट पहुचा कोर्ट के निर्देश से 370 अतिरिक्त पुरुष उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया गया था। जुलाई 2024 को इनकी शारीरिक दक्षता परीक्षा हुई। इसके आधार पर 58 उम्मीदवारों का इंटरव्यू जुलाई में ही हुआ। इस तरह से इंटरव्यू के बाद 975 पदों के लिए 1436 दावेदार थे। 959 का चयन हुआ है। इनमें से 761 पुरुष और 198 महिला उम्मीदवार हैं।

Related Articles

Back to top button