सब इंस्पेक्टर का रिजल्ट जल्द होगा जारी, 6 साल का लंबा इंतजार अब जल्द होगा खत्म

तहलका न्यूज दुर्ग// 6 साल पहले 2018 में सब इंस्पेक्टर की भर्ती निकली थी तब करीब साढ़े 6 सौ पद थे बाद में 2021 में संशोधित विज्ञापन आया तब पदों की संख्या बढ़कर 975 हो गई थी, इसके भर्ती के लिए रिजल्ट का काफी लंबे समय से इंतजार करना पड़ रहा था, लेकिन अब सब इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती के फाइनल रिजल्ट का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। आज-कल में इंटरव्यू के रिजल्ट जारी हो सकते हैं। इसे लेकर प्रदेश के पुलिस विभाग से तैयारी की जा रही है। पिछले साल अगस्त-सितंबर में इंटरव्यू हुआ था। तब से उम्मीदवारों को रिजल्ट का इंतजार है।
जानकारी के मुताबिक यह भर्ती शुरुआत से ही विवादों में रही। कभी धरना-प्रदर्शन हुआ, तो कभी रिजल्ट जारी करने को लेकर भी उम्मीदवार सड़क पर भी उतरे। अब रिजल्ट जारी करने को लेकर सभी अड़चनें दूर हो गई है। इसीलिए एक दो दिन में रिजल्ट जारी होने की पूरी संभावना है।