असिस्टेंट प्रोफेसर के 2 हजार से ज्यादा पद खाली होने के बावजूद इस साल भर्ती होने की संभावना बहुत कम
तहलका न्यूज रायपुर// प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के करीब साढ़े पांच हजार पद हैं, इनमें से दो हजार से ज्यादा पद खाली हैं। इनकी भर्ती के लिए उच्च शिक्षा विभाग से कुछ महीने पहले प्रस्ताव बनाकर वित्त विभाग के पास भेजा गया। वहां से अभी अनुमति नहीं मिली है। वहीं दूसरी ओर कॉलेजों में अतिथि व्याख्याता की भर्ती नए नियमों के तहत हो चुकी है। इसलिए इस साल सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए वैकेंसी आने की संभावना कम है।
प्रदेश में 335 सरकारी कॉलेज हैं, यहां असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 5314 पद स्वीकृत हैं। 3154 पद भरे और 2160 खाली हैं। रिक्त पदों को भरने के लिए उच्च शिक्षा विभाग से प्रस्ताव बनाया गया। रिक्त सभी पदों के लिए वित्त विभाग से अनुमति मांगी गई लेकिन अभी वित्त से अनुमति नहीं मिली है। एक साथ सभी रिक्त पदों को भरने की मंजूरी मिलना मुश्किल है। इस तरह से यदि आने वाले दिनों में वैकेंसी निकलती भी है तो इनकी संख्या हजार से कम होगी। फिलहाल इस साल असिस्टेंट प्रोफेसर की वैकेंसी आने की संभावना बहुत कम है।