छ.ग. की स्थापना दिवस पर नई औद्योगिक नीति 2024–29 लॉन्च करने की हो रही तैयारी।
तहलका न्यूज रायपुर// 28 अक्टूबर को सीएम साय की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक नवा रायपुर अटल नगर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) के कैबिनेट हॉल में होगी। कैबिनेट में छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति 2024-29 के प्रारूप और छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण। आयोग के प्रतिवेदन को मंजूरी सहित कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर 1 नवंबर को प्रदेश की नई उद्योग नीति 2024-29 लांच करने की तैयारी है। इस नीति में छोटे व मंझले उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष रूप से प्रावधान किए जा रहे हैं। राज्य सरकार उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है उद्योगों की स्थापना की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए सिंगल विंडो प्रणाली 2.0 लागू की गई है।
वहीं, उद्योग नीति में पहली बार टेक्सटाइल सेक्टर को शामिल किया जा रहा है। नई उद्योग नीति का खाका तैयार किया जा चुका है। उद्योग नीति के माध्यम से राज्य सरकार नए उद्योगों को हरसंभव मदद देगी। फूड प्रोसेसिंग, लघु वनोपज में वैल्यू एडिशन व आईटी सेक्टर में निवेश के साथ ही स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने पर जोर दिया जाएगा। इसके अलावा प्रदेश में प्राकृतिक संसाधनों और बहुमूल्य खनिजो के विपुल भंडार मौजूद हैं। प्रदेश में लघु वनोपजों की प्रचुर मात्रा में उपलब्धता है। खनिज व लघु वनोपज का वैल्यू एडिशन छत्तीसगढ़ में ही किए जाने का प्रयास किया जाएगा, ताकि प्रदेश को इसका लाभ मिल सके।