थाने में युवक की मौत के बाद बवाल, SP ने थाना प्रभारी और एक आरक्षक को किया सस्पेंड
तहलका न्यूज// बलरामपुर रामानुजगंज जिले में एनएचएम के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी की पुलिस कस्टडी में मौत के बाद बलरामपुर कोतवाली में हो रहे बवाल मचा हुआ है, जिससे इस मामले में थाना प्रभारी और आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है, SP वैभव बेंकर रमनलाल ने थाना प्रभारी प्रमोद रूसिया और आरक्षक अजय यादव को निलंबित कर दिया है। 30 वर्षीय युवक गुरु चंदमंडल ने बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, जिससे गुस्साए लोगों ने थाने में पथराव किया था साथ साथ ही सरकारी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ किया था। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने बल का प्रयोग किया, मृतक के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतक के परिजन युवक से मिलने के लिए अधिकारियों से विनती कर रहे थे लेकिन पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को युवक से मिलने नहीं दिया जिससे परिजन व ग्रामीण गुस्सा होकर थाने में पत्थर बाजी वह तोड़फोड़ करने लग गए। हिंसा रोकने के लिए काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है।