अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला
कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत गवाही देने की बात को लेकर प्रार्थी को जान से मारने की धमकी देकर आरोपी ने किया मारपीट
कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत गवाही देने की बात को लेकर प्रार्थी को जान से मारने की धमकी देकर आरोपी ने किया मारपीट
तहलका न्यूज़ दुर्ग// जिला न्यायालय में गवाही देने की बात को लेकर आरोपी ने प्रार्थी के साथ मारपीट की। प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 115(2), 296, 351(2 ) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि हरना बांधा श्री शिवम मॉल के पीछे रहने वाले प्रार्थी अमन कंडरा ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह मजदूरी का काम करता है। 22 अक्टूबर को रात्रि 10:30 बजे हरनाबांधा श्री शिवम माल के पास वह अब्दुल खान की दुकान के सामने बैठा हुआ था। तभी आरोपी रूपेश मेश्राम आया। आरोपी ने प्रार्थी से कहा कि अगर तू खोजन के विरुद्ध न्यायालय में गवाही देगा तो तुझे जान से खत्म कर दूंगा। धमकी देते हुए आरोपी ने गाली गलौज करते हुए रूपेश के साथ मारपीट की। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।