अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

बहन से छेड़छाड़ करने की बात को लेकर आरोपी भाई ने प्रार्थी पर हसिया से किया वार

बहन से छेड़छाड़ करने की बात को लेकर आरोपी भाई ने प्रार्थी पर हसिया से किया वार

तहलका न्यूज़ दुर्ग// बहन से छेड़छाड़ करने की बात को लेकर आरोपी भाई ने प्रार्थी पर हसिया से वार कर दिया। दरअसल मामला यह है कि, प्रार्थी ऋषभ यादव ग्राम कोढ़िया का निवासी है और डीजे में लाइटिंग ऑपरेटिंग का कार्य करता है और वह 23 अक्टूबर को अपने दोस्त राज, लकी और ईशांत के साथ कोढ़िया से बोरसी अपने दोस्त दीपक साहू के घर सारफी लाइट लेने के लिए आया हुआ था। शाम लगभग 7:30 बजे वे लोग बोरसी शीतला तालाब के पास अजय किराना दुकान के सामने खड़े थे, उसी समय बोरसी निवासी खिलेश्वर उर्फ खिल्लू साहू अपने हाथ में हसिया लेकर आया और प्रार्थी को देखते ही गाली गलौज करते हुए कहा कि तुम मेरी बहन को छेड़ते हो, आज तुझे जान से खत्म कर दूंगा। आरोपी ने हत्या करने की नीयत से प्रार्थी पर हसिया से वार कर दिया। इससे प्रार्थी के सिर में चोटें आई। प्रार्थी के दोस्तों ने बीच बचाव कर मामले को शांत किया।उसके बाद प्रार्थी ने इसकी शिकायत पदमनाभपुर पुलिस थाने मे की। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 109, 296 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल दाखिला किया गया है।

Related Articles

Back to top button