अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

वाहन चोरी का एक और मामला आया सामने, मालवाहक गाड़ी की अज्ञात आरोपी ने की चोरी।

तहलका न्यूज दुर्ग// शहर में चोर हर दिन एक साथ चोरी के कई वारदात को अंजाम दे रहे हैं, एक के बाद एक नए नए चोरी कई मामले सामने आते जा रहे हैं वही, रायपुर नाका मुकुट नगर स्थित डीडी फूड्स ऑफिस के सामने खड़ा छोटा माल वाहक वाहन की अज्ञात आरोपी ने चोरी कर ली। प्रार्थी की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305 (बी) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। जानकारी के मुताबिक ग्राम खम्हरिया निवासी दुष्यंत देवांगन ने शिकायत दर्ज कराई कि उसका रायपुर नाका मुकुट नगर एमआईजी 32 में डीडी फूड्स के नाम से मिनरल वाटर और पानी फिल्टर का ऑफिस है। 20 अक्टूबर को बजाज कंपनी का छोटा माल वाहक क्रमांक सीजी 07 सी एन 3537 को वाहन चालक हरि साहू के द्वारा काम से आने के बाद शाम 7:00 बजे रायपुर नाका डी डी फूड्स के ऑफिस के सामने लॉक कर खड़ी कर दिया गया था। दूसरे दिन सुबह 10:00 बजे जब प्रार्थी ऑफिस में आया तब देखा कि उसका माल वाहक वाहन गायब है। अपने स्तर पर पतासाजी करने के बाद प्रार्थी ने शिकायत दर्ज कराई।

Related Articles

Back to top button