नशे के दो कारोबारी चढ़े पुलिस के हत्थे, गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल

SPAS-TRASCEN-PLUS जिसकी कीमत 9776 रूपये एवं R15 मोटर सायकल के साथ 80,000रुपए बरामद किए गए
तहलका न्यूज दुर्ग// पुलिस द्वारा चलाये जा रहे संकल्प अभियान “एक युद्ध नशे के विरूद्ध” के तहत लगातार अवैध मादक पदार्थ कारोबार के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है, वही 21 अक्टूबर 2024 को पुलिस को सूचना मिला कि नेवई डेम इमली पेड के नीचे दो व्यक्ति R15 मोटर सायकल में 02 नग कपडे के थैला में नशीली गोली विक्रय करने के लिये रखे है, उसके बाद पुलिस टीम के साथ तत्काल वहां पहुंचे जहां दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़कर नाम पता पूछने पर पहले ने अपना नाम अमन निषाद पिता सुरेन्द्र निषाद उम्र 20 साल साकिन शिव पारा स्टेशन मरोदा थाना नेवई और दूसरे ने अपना नाम हुकेश कुमार उर्फ हुक्कु पिता डेरहा राम साहू उम्र 25 साल साकिन स्टेशन मरोदा बजरंग पारा थाना नेवई का होना बताया। जिनको गवाहो के समक्ष तलाशी लेने पर हुकेष उर्फ हुक्कु साहू के कब्जे से दो नग कपडे के थैला में 1504 नग SPAS-TRASCEN-PLUS कैप्सूल एवं अमन निषाद के कब्जे से R15 मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 सीसी 0497 एवं कैप्सूल मिला, उक्त कैप्सूल ट्रामाडोल युक्त नशीली है। संदेहियों से उक्त कैप्सूल रखने के संबंध में वैध दस्तावेज व लायसेंस पेश करने कहा गया जो कोई कागजात नहीं होना बताया गया है। आरोपी का कृत्य धारा 8, 21(सी) एनडीपीएस एक्ट का अपराध कायम कर आरोपीयों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया हैं।