अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

दुर्ग IG रामगोपाल गर्ग और Sp जितेंद्र शुक्ला के द्वारा चलाया जा रहा है साइबर फ्रॉड कंप्लेंट नंबर अभियान, जानिए कैसे बचे साइबर फ्रॉड से!

तहलका न्यूज// दुर्ग IG रामगोपाल गर्ग, sp जितेंद्र शुक्ला के द्वारा चलाए जा रहे साइबर फ्रॉड कंप्लेन नंबर अभियान, जिला मुख्यालय से सभी थानो की 112 व पेट्रोलिंग गाड़ियों में स्टीकर लगाकर सभी गाड़ियों को रवाना किया गया ।

डायल 1930 का उद्देश्य किसी भी व्यक्ति के साथ साइबर फ्राड होता हैं वह व्यक्ति इस नम्बर पर संपर्क करने से ट्रांसफर की हुई राशि पर त्वरित कार्यवाही कर राशि को होल्ड कराता है तथा अंतिम कार्यवाही की जानकारी देकर आपकी सहयोग करता है। जरुरी नही की ठगी के बाद ही कॉल करे, अगर आपको किसी काल या मेसेज में संसय हो या आपके पास फेक कॉल हैं तो उस जानकारी के लिए इस नंबर से जानकारी देता है साथ ही साइबर प्रहरी के नाम से जिले के सभी थानो में व्हाटसप ग्रुप बनाए गए है, जिससे साइबर फ्रॉड से बचने के लिए पुलिस द्वारा जागरुक करने के लिए जानकारी दी जाती है आम जनता अगर इस सायबर फ्राड से जागरूक होना चाहे तो वह संबधित थाना पर संपर्क कर ग्रुप में जुड़ सकते हैं।

Related Articles

Back to top button