अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़रायपुर जिला

इस बार व्यापम नहीं पीएससी लेगा सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा, कल से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया!

तहलका न्यूज रायपुर// सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन जारी किए जा चुके हैं। पहली बार प्रदेश में इन पदों के लिए भर्ती परीक्षा पीएससी आयोजित करेगा। इसके लिए सोमवार देर रात विज्ञापन जारी किए गए। गौरतलब है कि पूर्व में इस परीक्षा का आयोजन व्यापम द्वारा किए जाने की अटकलें थी। पूर्व में भी सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का आयोजन व्यापम द्वारा ही किया जाता रहा है। ऐसे में इस बार भी उम्मीद थी कि यह परीक्षा व्यायम ही लेगा, लेकिन पीएससी द्वारा विज्ञापन जारी किए जाने के साथ ही पद सहित सभी तरह की स्थिति स्पष्ट हो गई है।

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) ने सब इंस्पेक्टर के 307 पद, सूबेदर के 19 और पलाटून कमांडरों के 14 पदों पर सीधी भर्ती निकाल दी है। 21 अक्टूबर को जारी किए विज्ञापन के अनुसार सब इंस्पेक्टर सूबेदार और प्लाटून कमांडर (पीसी) के सभी 341 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगवाए गए हैं इससे जुड़ी सभी तरह की जानकारी पीएससी के आधिकारिक वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर अपलोड की गई है। इसमें आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि कल 23 अक्टूबर 2024 से है, तथा अंतिम तिथि 21 नवंबर 2024 है।

Related Articles

Back to top button