कबीरधाम जिलाकबीरधाम विशेषकवर्धाजुर्म

कवर्धा: क्या सो रहे थानेदार ,जग रहे चोर ? देखें video..

क्या सो रहे थानेदार ,जग रहे चोर ?
थाना कोतवाली कवर्धा से मात्र सौ मीटर की दुरी पर कैमरे के सामने बेख़ौफ़ होकर दिया जा रहा चोरी को अंजाम |

कबीरधाम |दरअसल मामला है मुख्यालय में स्थापित थाना कोतवाली कवर्धा का जिससे मात्र सौ मीटर की दुरी पर स्थित पुराना सरकारी आस्पताल के बाजु में नगर पालिका काम्प्लेक्स क्रमांक 63 में सुबह पांच बजे कैमरे के निगरानी के सामने चोर को बेख़ौफ़ होकर चोरी करते देखा जा सकता है ,आखिरकार चोरो में इतना हौसला बुलंद क्यों है यह अंदाजा आप बखूबी से लगा सकते है, ऐसा नही है की कैमरे के सामने ये शहर में पहली चोरी है पूर्व में भी ऐसे कई मामले सामने आ चूके है ,बावजूद पुलिस विभाग के द्वारा ऐसे खौफनाख चोरो पर कोई कड़ी कार्यवाही नही किया जाता जिसके चलते चोरो में पुलिस के प्रति निडरता देखी जा सकती है ,अब इसे पुलिस विभाग की लापरवाही कहें या कहें चोरो के रखवाले |

कैमरे के निगरानी में खुलेआम चोरी करते चोर का बेहतरीन दृश्य

बुलंद हौसला लेकर बेखौब और निड़रता से कर रहा चोरी

Related Articles

Back to top button