अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला
मोटरसाइकिल के सामने कुत्ता आ जाने से वाहन चालक की हुई मौत!

तहलका न्यूज दुर्ग // जेवरा सिरसा चौंकी क्षेत्र अंतर्गत, मोटरसाइकिल चला रहे युवक की गाड़ी के सामने अचानक कुत्ता आ जाने से हुई दुर्घटना में युवक की मौत हो गई, जेवरा सिरसा चौकी पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है। पुलिस के मुताबिक डोंगरगढ़ केदार बाड़ी काली मंदिर थाना डोंगरगढ़ निवासी विश्वजीत पंडा 36 वर्ष पिता सुविमल पंडा अपने घर से पूजा पाठ करने के लिए भिलाई आ रहा था। मोटरसाइकिल के सामने अचानक कुत्ता आ जाने से विश्वजीत की मोटरसाइकिल क्रमांक CG 08 OR 6899 अनियंत्रित हो गई और वाहन सहित वह जमीन पर गिर पड़ा, उसके सिर में गंभीर चोटे लगी, उसे तुरंत जिला अस्पताल दुर्ग ले जाया गया, जहां डॉक्टरो ने वाहन चालक को मृत घोषित कर दिया था।