अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़रायपुर जिला

किसानों की धनतेरस आज, मिलेंगे 13,320 करोड़, कृषक उन्नति योजना के तहत धान के अंतर की राशि का अंतरण करेगी सरकार

तहलका न्यूज रायपुर// छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार की किसान हितैषी कृषक उन्नति योजना का राज्य स्तरीय शुभारंभ 12 मार्च को जिला मुख्यालय बालोद स्थित सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में हजारों किसानों व ग्रामीणों की मौजूदगी में
होगा। केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुण्डा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में राज्य के लगभग किसानों को इस 13 हजार 320 करोड़ रुपए की आदान सहायता राशि सीधे उनके बैंक खातों में अंतरित की जाएगी। एक तरह से राज्य के किसान इसे दीपावली के पहले अपने लिए ‘धनतेरस’ का त्योहार मान रहे हैं। समारोह की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के किसानों से 3100 रुपए क्विंटल की दर से धान खरीदी की गारंटी दी थी। इस गारंटी को पूरा करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की कृषक उन्नति योजना की प्रदेशव्यापी शुरुआत मंगलवार को होने जा रही है।

Related Articles

Back to top button