21 जनवरी को 21 श्रृंखलाओं के माध्यम से होगा संगीतमयी हनुमान चालीसा पाठ,

तहलका न्यूज दुर्ग// 492 वर्षों के अथक संघर्ष के बाद श्रीराम की नगरी अयोध्या में रामलला 22 जनवरी 2024 को विराजेंगे, जिसकी खुशियाँ अपार है, इस अपार आनंद को दुर्ग शहर में विविध कार्यक्रमो के माध्यम से सभी मंदिरों में अत्यंत धूमधाम से मनाने हेतु हम सभी वचनबद्ध हैं। इस क्रम में प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या, रविवार दिनांक 21 जनवरी 2024 को 21 हजार श्रद्धेय भक्तों के द्वारा 21 श्रृंखलाओं के माध्यम से संगीतमयी हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ किया जायेगा। यह दुर्ग नगर की जनता के द्वारा रामलला को 21 हजार तोपों का अभिनंदन होगा।
इस गरिमामयी आयोजन में शहर के विभिन्न मंदिरों से आकर्षक शोभा यात्रा शहर के सभी मार्गों से होते हुए दोपहर 2.30 बजे तक रविशंकर स्टेडियम, दुर्ग पहुंचेगी एवं सभी लोग एक साथ बैठकर संगीतमयी हनुमान चालीसा के 21 पाठ में सहभागी बनेंगे। आप सभी से विनम्रता के साथ सादर अनुरोध है कि आप अपने परिवार एवं इष्टमित्रों के साथ इस आकर्षक कार्यक्रम में सहभागी बने और इस आयोजन के साक्षी बने। कार्यक्रम 3 बजे प्रारंभ होकर 5 बजे भारत माता की आरती के साथ सम्पन्न होगा।
आयोजक
भगवान श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समिति श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र अयोध्याधाम