अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

सुराना कालेज परिसर पर चला सफाई अभियान, विधायक व आयुक्त ने लिया हाथ मे फावड़ा,अनावश्यक घास को काटकर श्रमदान किया, विद्यार्थियों ने की सफाई!



तहलका न्यूज दुर्ग // नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत शहर में लगातार स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत मंगलवार को सुराना कालेज परिसर की सफाई की गई। विधायक गजेंद्र यादव ने आयुक्त लोकेश चन्द्राकर,स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा सहित विधार्थियों के साथ कॉलेज परिसर में हाथ मे फावड़ा लेकर अनावश्यक घास को काटकर मैदान साफ कर श्रमदान कर लोगो को स्वच्छता का संदेश दिया गया है। इस अवसर पर विधायक गजेंद्र यादव ने कहा कि सफाई अभियान का असल उद्देश्य लोगो में सफाई के प्रति जागरूकता लानी है, देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता को पूरे देश में अभियान बनाया है, इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए हमे अपने आसपास वातावरण को स्वच्छ रखने सफाई से झिझक नहीं होनी चाहिए। कार्यक्रम के दौरान विधायक व आयुक्त ने निगम अमले, विधार्थियों के साथ सुराना कॉलेज परिसर से अनावश्यक झाड़ियों व पालीथिन प्लास्टिक,कचरा इकट्ठा कर कॉलेज परिसर को स्वच्छ बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया। स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।कार्यक्रम में स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, कुणाल, राहुल मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button