अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

ऑयल टैंकर पलटने से मुख्य मार्ग पर लगा जाम!


तहलका न्यूज दुर्ग // पुरानी भिलाई -चरोदा के पास ट्रक टैंकर पलटने से मुख्य मार्ग पर गुरुवार की देर शाम को लंबा जाम लग गया। इससे बाइक चालकों सहित अन्य लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जानकारी के मुताबिक फोरलेन चरोदा के पास काला ऑयल टैंकर का टायर फटने से सड़क पर लंबा जाम लग गया। टैंकर का टायर फटने से चालक को कुछ समझ नहीं आया और वह टैंकर को वहीं छोड़कर भाग निकला।रायपुर की ओर जाने वाली सड़क पर जाम लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर पुरानी भिलाई पुलिस पहुंची। पुलिस ने स्थिति संभाली और सड़क को डायवर्ट कर किसी तरह से जाम को खत्म किया। टैंकर के पलटने के बाद सड़क पर ऑइल फैलने लगा था और सड़क पर जाम लग गया था। पुलिस ने सबसे पहले सर्विस लेन को खाली कराया और वाहनों के लिए रास्ता खोला । इसके बाद जेसीबी की मदद से टैंकर को सड़क से हटाया गया। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद कई घंटे तक लोगों को जाम से जूझना पड़ा। दुर्ग से रायपुर आने-जाने वाले वाहन लंबे जाम में फंसे रहे। रास्ता खुलवाने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

Related Articles

Back to top button