अपना जिला

भोरमदेव अभ्यारण्य कवर्धा में दिनांक 27 से 29 सितम्बर तक होने वाले तितली सम्मेलन का शुभारंभ

(Butterfly Meet 2024) का हुआ शुभारंभ‘‘ भोरमदेव अभ्यारण्य में दिनांक 27 से 29 सितम्बर तक होने वाले तितली सम्मेलन (Butterfly Meet 2024) का शुभारंभ आज दिनांक 27.09.2024 को आचार्य पंथ गृंधमुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा स्थित आडोटोरियम में हुआ है। वनमंडलाधिकारी कवर्धा  शशि कुमार से प्राप्त जानकारी के अनुसार भोरमदेव अभ्यारण्य के परिक्षेत्रों में तितलियों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में पंजीकृत प्रतिभागियों के द्वारा गु्रप बनाकर भोरमदेव अभ्यारण्य क्षेत्र के चिन्हांकित ग्रामों में तितलियों सर्वेक्षण किया जायेगा। भोरमदेव अभ्यारण्य में तितलियों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए भोरमदेव अभ्यारण्य क्षेत्र एवं उसके समीप के ग्रामों में उपयुक्त स्थल एवं हितग्राहियों का चयन कर नेक्टर एवं होस्ट ट्री का रोपण किया जायेगा। नेक्टर ट्री तितलियों अपना भोजन प्राप्त करती है तथा होस्ट ट्री में अण्डा देती हैं। इस प्रकार दोनों पौधा के रोपण से तितलियों की संख्या एवं रहवास क्षेत्र में वृद्धि होगी। कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर निम्नानुसार कार्यक्रम/विमोमन किया गया:-

  1. भोरमदेव अभ्यारण्य का नवनिर्मित प्रतीक चिन्ह (ऑरेंज ओकलीफ तितली) के लोगो का विमोचन ।
  2. भोरमदेव अभ्यारण्य की भव्यता, सुन्दरता एवं जैव विविधता को प्रदर्शित करने हेतु वेबसाईट को विमोचन।
  3. तितली के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए तितली तिहार किसाब का विमोचन।
    तितली तिहार किताब के विमोचन के अवसर पर बिरजू एवं देवगुण बैगा ग्राम तुरैयाबहरा को माननीय सांसद महोदय के द्वारा नेक्टर एवं होस्ट ट्री वितरित किया गया।
  4. कवर्धा के इको टूरिज्म स्थल को बढ़ावा देने जो यहां के ऐतिहासिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, प्राकृतिक धरोहरों को प्रदर्शित करता है जिसमें 15 टेªकिंग रूट की पहचान की गयी है, काफीटेबल बुक का विमोचन।
  5. कवर्धा के टूरिज्म स्थल को बढ़ावा देने जो यहां के ऐतिहासिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, प्राकृतिक धरोहरों को प्रदर्शित करता है, मानचित्र का विमोचन।
  6. तितली प्रेमी श्री गौरव निहलाीन के द्वारा रचित भोरमदेव वन्यजीव अभ्यारण्य की तितलियां किताब का विमोचन।
  7. भोरमदेव वन्यजीव अभ्यारण्य की प्रमुख तितलिया उनकी व्यवहार को प्रदर्शित करता है, भोरमदेव वन्यजीव अभ्यारण्य की तितलियॉं फोर फोल्ड किताब का विमोचन।
  8. भारतीय डाक विभाग द्वारा तैयार किया गया आरेंज ओकलीफ एवं कमांडर तितली पर आधारित पिं्रटेड पिक्चर पोस्टकार्ड एवं कैन्सिलेशन कैचेट को विमोचन।
  9. भोरमदेव अभ्यारण्य में पदस्थ सीएफओ श्री कौशल साहू, लक्ष्य द्वारा रचित जंगल म जिनगी कविता संग्रह किताब का विमोचन।
  10. स्वच्छता अभियान के तहत् माननीय सांसद महोदय के द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया।
  11. भोरमदेव कला सेवा कल्याण समिति के श्री बलबीर गजानंद के द्वारा ऑरेंज ओकलीफ तितली का लाईव पेंटिंग किया गया।
  12. कवर्धा शहर को हरा-भरा बनाने में विशेष सहयोग प्रदान करने वाले हरितिमा समिति को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
  13. पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित करने वाले पर्यावरण संरक्षण समिति पंडरिया को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
  14. बटरफ्लाई मीट कार्यक्रम को सफल बनाने बुक, बैनर, आदि डिजाईन करने वाले मेसर्स डिजिटल स्टोरी, दुर्ग को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
  15. तितलियांे के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए विशेष योगदान देने वाले भोरमदेव अभ्यारण्य के अधिकारी, कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मनित किया गया।
  16. भोरमदेव वन्यजीव अभ्यारण्य पर एवं कबीरधाम जिले से संबंधित वीडियो का विमोचन। तितली सम्मेलन 2024 के मुख्य अतिथि संतोष पाण्डेय, सांसद, लोकसभा क्षेत्र राजनांदगांव एवं अध्यक्षता मान.  सुशीला रामकुमार भट्ट, अध्यक्ष, जिला पंचायत कबीरधाम ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में  इंद्राणी दिनेश चंन्द्रवंशी, अध्यक्ष, जनपद पंचायत कवर्धा, मनहरण कौशिक नगर पालिका अध्यक्ष कवर्धा, चंदप्रकाश चंद्रवंशी, जिला भाजपा अध्यक्ष, काशीराम उइके, पार्षदगण, उपस्थित थे।  कुमार, वनमंडलाधिकारी, कवर्धा, हरितिमा समिति कवर्धा, पर्यावरण संरक्षण समिति पंडरिया, स्कूल के विद्यार्थीण गण, पत्रकार गण, समस्त उप वनमंडलाधिकारी, समस्त परिक्षेत्र अधिकारी एवं अन्य क्षेत्रीय अधिकारी कर्मचारी तथा स्थानीय गणमान्य नागरिक एवं आमजन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button