अपना जिलाकवर्धाकवर्धा की खास ख़बरें

Kawardha: रेत माफियों की गुंडागर्दी, वन कर्मियों पर जानलेवा हमला, 17 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार… जानिए पूरा मामला….

Kawardha// कबीरधाम जिले के पंडरिया क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 22 -23 सितम्बर की दरमियानी रात कुकदूर थाना क्षेत्र के डालामौहा गांव के कुदुर झोरी नाला में अवैघ रेत उत्खनन की सूचना पर वन विकास निगम की टीम अवैध उत्खनन रोकने गई हुई थी, नाले के पास लोगों के उग्र होने से वन विकास निगम की टीम वापस आ रही थी, तभी अचानक कामठी में डाला महुआ और पंडरीखार के लोगो द्वारा हमला कर दिया जिससे वन विकास निगम की अधिकारी गणेश चंद्रवंशी एवं अनिल कुर्रे को काफी चोट आई थी, वन कर्मियों ने लिखित रूप से शिकायत दर्ज कराई जिनकी रिपोर्ट पर थाना कुकदूर में अपराध पंजीकृत किया गया था, मामले के नामजद आरोपी कमलेश को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया पूछताछ में डालमहुआ और पंडरीखार के 17 लोगों का अपराध में सनलिप्त होना पाया गया है सभी के घरों में रेड कर सभी 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें दो नाबालिक भी शामिल है

Related Articles

Back to top button