श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला कबीरधाम ने नवपदस्थ कलेक्टर गोपाल वर्मा से सौजन्य भेंट मुलाकात की

कबीरधाम कवर्धा श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई पदाधिकारी एव सदस्यों द्वारा नवीन पदस्थ कलेक्टर गोपाल वर्मा से सौजन्य मुलाकात करते हुए जिला कबीरधाम में पदस्थ होने पर बधाई दी गई और सांथ ही जिले की कुछ वस्तु स्थिति से भी अवगत कराया गया ,, जिससे कलेक्टर द्वारा श्रमजीवी संघ के प्रति आभार भी व्यक्त किया गया, और संज्ञान लेने की बात कही और यह भी आश्वासन कलेक्टर द्वारा पत्रकारों को दिया गया कि जिले की स्थिति चाहे किसी भी पहलू पर हो, गौर करते हुए आगे आमजन की समस्याओं को हल किया जाएगा,जिसके लिए आप पत्रकार गण सही चीज को मीडिया में जरूर उठाए और जिला में शांति व्यवस्था हो इसपर आप हम सब मिलकर सहयोग से कार्य करेंगे ताकि जिले में एक सुंदर और शांति व्यवस्था पुनः स्थापित हो, जिले के समस्त पत्रकार साथियों के नाम नंबर वाली डायरेक्टरी भी प्रदान की गई ताकि गांव गांव के पत्रकार साथी से कोई भी जानकारी लेना हो तो सीधे कलेक्टर वर्मा के सकेंगे उक्त अवसर पर उपस्थित पत्रकार गण जिलाध्यक्ष कबीरधाम अमिताभ नामदेव, पदमराज ठाकुर महासचिव बसंत नामदेव प्रभारी बोडला, रूपेश चंद्रवंशी, ब्रजेश गुप्ता ब्लाक अध्यक्ष कवर्धा, ऋषिकांत कुंभकार उपस्थित रहे।