युवती पर धारदार वस्तु से वार, अपराध दर्ज!

दुर्ग // युवती द्वारा आरोपी से बात नहीं करने पर नाराज आरोपी ने उसे व उसके भाई को जान से मारने की धमकी देते हुए, प्रार्थिया पर चाकू जैसे धारदार वस्तु से वार कर दिया। इससे पीड़िता को चोंटे आई और उसे अस्पताल ले जाया गया। पीड़िता की शिकायत पर अंजोरा चौकी पुलिस ने आरोपी खोमन निषाद निवासी नगपुरा के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस के मुताबिक ग्राम बोरई ,अंजोरा चौकी निवासी पीड़िता शीतल ठाकुर 22 वर्ष ने शिकायत दर्ज कराई कि वह नीम फैशन हाउस नगपुरा में काम करती है। 24 सितंबर की शाम लगभग 7:00 बजे वह काम पर से लौट रही थी। इसी दौरान साईं मंदिर के पास नगपुरा बोरई रोड में सड़क पर आरोपी खोमन निषाद खड़ा हुआ था, जिसे पीड़िता पहले से पहचानती थी। उसने पीड़िता से अपनी स्कूटी रोकने के लिए कहा। इसके बाद पीड़िता और आरोपी साईं मंदिर के पीछे नर्सरी की ओर गए जहां आरोपी ने कहा कि वह उससे बात क्यों नहीं करती है, अगर बात नहीं करेगी तो वह उसे और उसके भाई को मार देगा। इसके बाद आरोपी ने चाकू जैसे धारदार वस्तु से पीड़िता के पेट में वार कर दिया , जिससे वह जमीन पर गिर गई और उसके पेट से खून निकलने लगा। इसके बाद आरोपी वहां से भाग निकला था।



