अपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

मकान की नीलामी से बचने के लिए की 2 लाख की धोखाध़डी! जानिये पूरा मामला?


तहलका न्यूज दुर्ग// मोहन नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कार का सौदा कर आरोपियों ने की धोखाधड़ी, पैसों की जरूरत होने पर आरोपियों ने प्रार्थी को 2 लाख रुपए में अपनी कार बेच दी, इसके बाद प्रार्थी को बिना किसी जानकारी दिए उक्त कार को वापस लेकर चले गए। प्रार्थी ने मोहन नगर थाना पहुंचकर आरोपियों द्वारा धोखाधड़ी किए जाने के शिकायत दर्ज कराई है ।पुलिस ने आरोपियों जयकुमार चौहान, मिथिलेश उर्फ गौरव सोनी, पुष्पा सोनी के खिलाफ धारा 406, 420, 34 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी नितेश साहू पेशे से अधिवक्ता है, संतराबाड़ी दुर्ग का निवासी है। उसके परिचित जयकुमार चौहान निवासी साईं नगर उरला के द्वारा मार्च 2024 में अपना मकान बैंक में बंधक रखे होने की वजह से नीलामी से बचाने के लिए रकम की आवश्यकता थी। जय कुमार चौहान ने प्रार्थी से चार लाख रुपए की मांग की। जब प्रार्थी ने रकम देने से मना किया तो आरोपी जयकुमार चौहान ने कहा कि मेरी पार्टनर पुष्पा सिंह और मैं गाड़ी का व्यवसाय करते हैं। इसलिए मेरी गाड़ी टाटा अल्ट्रोस क्रमांक CG 04 PP 5462 को 4 लख रुपए में बेचने का प्रस्ताव दिया। जब प्रार्थी ने कहा कि इतनी रकम उसके पास नहीं है, तब जय ने बोला कि अभी 2 लख रुपए दे दो बाकी रकम चार महीने के भीतर दे देना। प्रार्थी नितेश साहू 26 मार्च को पंजाब नेशनल बैंक सिंधी कॉलोनी दुर्ग के सामने रात लगभग 10:00 बजे उसे 2 लाख रुपए अपने दोस्त राहुल पाटिल के सामने दिया। तब जयकुमार चौहान ने उक्त वाहन को उसी समय दे दिया और बोला कि कल सुबह मेरी पार्टनर पुष्पा सिंह के साथ इकरारनामा बनवा दूंगा। 2 दिन बाद जिला न्यायालय दुर्ग में पुष्पा सिंह उपस्थित हुई और इकरार नामा तैयार किया जा रहा था तब कहने लगी कि मेरे द्वारा गाड़ी बेची नहीं गई है, तुम्हारा 2 लाख रुपए जल्द से जल्द वापस कर देंगे। यह कहकर वह वापस चली गई थी। जब यह बात प्रार्थी ने जयकुमार चौहान को बताई तो वह भी 8-10 दिन तक उसे घूमाता रहा, 20 अप्रैल 2024 को प्रार्थी अपने कार्यालय सदानंद चैंबर डॉक्टर ढिल्लन के सामने स्टेशन रोड दुर्ग के नीचे पार्किंग में अपनी कार को खड़ी किया था। थोड़ी देर बाद जब वह जाकर देखा तो गाड़ी वहां नहीं थी। इसको लेकर जब प्रार्थी ने जयकुमार चौहान से बात की तो वह पहले टालमटोल करने लगा, उसके बाद उसके नंबर को ब्लॉक कर दिया। इसके बाद प्रार्थी ने पुष्पा सोनी एवं उसके पति मिथिलेश उर्फ गौरव सोनी से बात की और बोला कि पुलिस में कार चोरी की रिपोर्ट दर्ज करते हैं, इसके लिए साथ में चलना पड़ेगा। तब दोनों ने टालमटोल करते हुए कहा कि हमको आपसे कोई मतलब नहीं है, वह गाड़ी जय चौहान के पास है। प्रार्थी को धोखे में रखकर एडवांस रकम लेने के बावजूद कार को आरोपियों ने वापस लेकर चले गये थे, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button