कवर्धा, लोहारीडीह हत्याकांड : जेल में आरोपी की मौत के बाद सरकार की बड़ी कार्रवाई, IPS विकास कुमार को किया निलंबित कर, परिजनों को मुआवजा देने की बात… जानिए पूरा मामला
कवर्धा। लोहारीडीह की घटना में शामिल आरोपी प्रशांत साहू की जेल में मौत के मामले में सरकार ने देर रात बड़ी कार्रवाई की है. मामले में एडिशनल ASP (IPS) विकास कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया गया है. फिर हाल पूरे मामले को गम्भीरता पूर्वक जॉच किया जा रहा है,की मौत किस कारण हुआ और कैसे हुआ। पूरे मामले की अपडेट तहलका न्यूज़ पर मिलता रहेगा।
IPS का परिचय – विकास कुमार छत्तीसगढ़ कैडर के 2020 बैच के आईपीएस है। वे मूलतः बिहार के औरंगाबाद के रहने वाले है। इंजीनियरिंग के बाद चौथे प्रयास में 203 वीं रैंक के साथ यूपीएससी क्रैक कर आईपीएस बने हैं।
विकास कुमार छत्तीसगढ़ कैडर के 2020 बैच के आईपीएस है। वे मूलतः बिहार के दरभंगा जिले के रहने वाले है। उनका जन्म 3 दिसंबर 1991 को हुआ है। उनका परिवार दरभंगा के एक गांव में निवास करता है। उनके दादा जी खेती करते थे। जबकि उनके पिता बिहार मिलिट्री पुलिस में हवलदार थे। विकास कुमार ने दसवीं तक की शिक्षा हिंदी माध्यम से ग्रहण की। फिर 11वीं 12वीं अंग्रेजी माध्यम से गणित विषय लेकर उत्तीर्ण की। एनआईटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर टाटा स्टील जमशेदपुर में मैकेनिकल अधिकारी के रूप में कार्य भी किया।
tehlakanewsindia@gmail.com